Bank Bharti : बैंक मे बम्पर भर्ती 10वीं, 12वीं पास के लिए PO की भर्ती जारी तुरन्त करे आवेदन
Bank Bharti : भारतीय बैंकिंग मे भारत मे सबसे ज्यादा नौकरिया जारी की जाती है, ऐसे मे 10वीं, 12वीं पास के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है, ऐसे मे वर्ष 2022 – 2023 मे 6432 पदो पर भर्तीया आयोजित की जाने वाली है, एसे मे PO & Management Trany के अन्तर्गत हजारो पदो पर भर्तिया आयोजित की जाने वाली है, बैंकिंग सेक्टर मे 6 बैंको मे वैकेंसी निकलेगी जिसकी आवेदन की अन्तिम तिथि का भी ऐलान कर दिया जा चुका है, भर्ती की पूरी जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है।
Banking Bharti
IBPS Bank PO के अन्तर्गत 6432 पदो पर बडी भर्ती जारी की जाने वाली है, जिसमे आवेदन की प्रक्रिया की अंन्तिम तिथि 22 August को रखी गई है, ऐसे मे परीक्षा के माध्यम से सेलेक्शन जारी किया जाएगा जिसमे प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के आधार पर सेलेक्शन जारी किया जाएगा। उपलब्ध 6 बैंको मे भर्तिया जारी की गई है।
- बैंक आफ इंडिया – 535
- केनरा बैंक – 2500
- पंजाब नेशनल बैंक – 500
- पंजाब एंड सिंध बैंक – 253
- यूको बैंक – 550
- यूनियन बैंक आफ इंडिया – 2094
Bank Bharti Eligibility Details
बैंकिग सेक्टर मे इन भर्ती के लिए उम्मीदवारो की आयु 20 से 30 साल होनी चाहिए, उपलब्ध PO Bharti मे 10वीं, 12वीं ग्रेजुएट होना आवश्यक है। परीक्षार्थी का सेलेक्शन तीसरे चरण इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा तथा उम्मीदवार शारीरिक रुप से स्वस्थ्य होना चाहिए। तथा साथ ही साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है।
- आवेदन शुरु होने की तिथि – 2 अगस्त 2022
- अंतिम की अंतिम तिथि – 22 अगस्त 2022