CTET 2021 Exam : 16 दिसम्बर से शुरु होगी परीक्षा मे जाने से पहले ये जरुरी

CTET Exam 2021 : सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी ऐसे मे लाखो की संख्या मे आवेदन कर्ता इस परीक्षा मे हिस्सा लेगे परीक्षा CBSE द्वारा इस परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसे मे परीक्षा से जुडे काफी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा कर रहे है, आगामी परीक्षा मे किस रणनीति से परीक्षा मे अंक अर्जित किए जा सकते है, तथा CTET 16 December Exam Paper मे कैसे प्रश्न पूछे जा सकते है, तथा CTET Admit Card कब जारी होगे।

CTET LATEST NEWS UPDATE

CTET 16 December Exam

सीटीईटी परीक्षा कि निश्चित तिथि का ऐलान आधिकारिक वेबसाईट पर कर दिया जा चुका है, ऐसे मे 16 दिसम्बर को परीक्षा की तिथि रखी गई है, ctet.nic.in पर Official Latest Notice जारी किया जा चुका है, नीचे हमने इस CTET 16 December Exam Paper मे किस प्रकार से प्रश्न पूछे जा सकते है, इस बारे मे सम्पूर्म अपडेट प्रस्तुत कर रहे, जिसमे आपको ध्यान से पढना अत्यन्त जरुरी है, इसकी मदद से आप आने वाली परीक्षा के लिए Paper 1 & Paper 2 के बारे मे पहले से जानकारी होनी आवश्यक है।

यह भी पढे : CTET Notes PDF Download

 

CTET 16 December Exam Paper

Paper 1:- यह परीक्षा Class 1 – 5 तक के अध्यापक के लिए होते है।

Paper NameTotal QuestionsTotal Marks
Child development & Pedagogy30 Questions30 Marks
Mathematics30 Questions30 Marks
Language – 130 Questions30 Marks
Language – 230 Questions30 Marks
Environmental Studies30 Questions30 Marks
Total150 Questions150 Marks

Paper 2:- यह परीक्षा उन लोगो के लिए होगा जो Class 6-8 के अध्यापक बनाने की इच्छा रखते है|

  • जो लोग दोनों, (Class 1-5 & Class 6-8) का अध्यापक बनाना चाहते है तो उन्हें दोनों पेपर देने होगा|
  • Paper-1 और Paper-2 दोनों में बहुविकल्पिये तरह के प्रश्न होंगे|
  • दोनों पेपर में कोई भी Negative Marking नहीं है, मतलब, कोई भी प्रश्न गलत होने पर कोई अतरिक्त अंक नहीं काटे जायेंगे|
अपने प्रश्न पूछे