Driving License Biggest News : ड्राइविंग लाइसेंस की चिंता खत्म 10 मिनट मे बनवाए ड्राइविंग लाइसेंस नया नियम आज से लागू

Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पर सरकार काफी कुछ कार्य कर रही है, दिन प्रतिदिन लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने का काम किया जा रहा है, ऐसे मे उपलब्ध समय मे प्रतिदिन कई राज्यो मे लाखो की संख्या मे DL बनवाने के लिए लोगो द्वारा प्रक्रिया चल रही होती है, अभी के ताजा खबरो को ध्यान दे तो सरकार द्वारा चलाए गए कुछ प्रक्रिया से 10 मिनट मे लाइसेंस की प्रक्रिया शुरु की जा सकती है, दि गई जानकारी को ध्यान दें।

DRIVING LICENCE UNDER 10 MINUTES

Driving License

भारत के प्रत्येक नागरिक को ड्राइविंग लाइसेंस सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में साधारण रुप से बता दे की 2 पहिया 4 पहिया या तथा अन्य भारी वाहनो को चलाने के लिए आपके पास Driving License होना अनिवार्य होता है, ऐसे मे लाइसेंस प्राप्त करने या बनवाने के लिए कई राज्यो मे अलग अलग प्रक्रिया है, पर कुछ सरल प्रकार की प्रक्रिया भी होती है जिसकी मदद से आप बडी आसानी से DL बनवा सकते है।

पहली प्रक्रिया : Sarathi Parivahan के माध्यम से आपको पहले आवेदन करना होगा, इसके बाद आनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देना होगा जिसमे आपका पास होना जरुरी है, फिर आपके Signature & Digital Photo ली जाएगी इसके उपरान्त आपको Driving Test के लिए बुलाया जाएगा, उसके पहले आपको 1 महीने लर्नर लाइसेंस जारी होगा तथा 1 महीने के बाद आपको पर्मानेंट DL प्राप्त हो जाएगा।

DL बनवाने का नया तरीका

ऊपरोक्त जानकारी मे पहली प्रक्रिया के बारे मे बताया है, जो काफी ज्यादा मुश्किल होती है, इसमे सबसे ज्यादा RTO Office के चक्कर काटने पडते है, पर इस नए प्रक्रिया को शहरी क्षेत्रो मे ज्यादा विस्तार देखा जा रहा है, आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल से ही आपको ट्रेनिंग लेनी होगी और वहीं पर टेस्ट को पास करना होगा। टेस्ट पास करने पर आपको स्कूल की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके बाद इसी सर्टिफिकेट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। अगर आपको घर बिना झंझट के DL बनवाना है, तो आपको अपने नजदीकी ड्राइविंग स्कूल को ढूढकर पूछताछ करनी होगी फिर वही से लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी।

अपने प्रश्न पूछे
)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->