Flipkart Loan : फ्लिपकार्ट से घर बैठे 5 लाख का लोन केवल 2 मिनट मे पता करे कितना मिलेगा

Flipkart Loan : पर्सनल लोन कहीं से ले रहे हो तो एक बार इसे जरुर जान ले की Flipkart Loan कैसे मिलेगा जिसमे बात करेगे की फ्लिपकार्ट प्रोसेसिंग फीस कितना क्या ले रहा है कितना रेट ऑफ इंटरेस्ट ले रहा है, इन्ही सब चीजो के बारे मे विस्तार से जानेगे वही साथ ही साथ फ्लिपकार्ड एप मे किन दस्तावेज और कितने समय मे ऐसे लोन दे दिए जाते है वही अन्य जरुरी दिशा निर्देश के बारे मे भी बात करेगे। Flipkart Loan सबसे बढिया और आसान इन दिनो आप्शन हो गया है, जिसे हर कोई बडी आसानी से ले सकने मे सझम है।

flipkart loan apply process
flipkart loan apply process

Flipkart Loan कैसे पाए

जिस लोन के बारे मे हम बात करने वाले है, उसे Flipkart Pay Later कहते है, ये लोन अपने आपमे बहुत से बैंको को कडी टक्कर दे रहा है, क्योकी अधिकतर लोन पाने के लिए लोगो को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पडता है, तो इसमे बडी आसानी से यह लोन मिल जाता है, फ्लिपकार्ड लोन प्रक्रिया को एक्सिस बैंक की मदद से आफर करती है जिसमे आपको 2 घंटे के अन्दर ही 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।

इस लोन को पाने के लिए आपको अपने Flipkart App के पूराने युजर्स होगे तो आपको बडी सरल तरीके से लोन मिल जाएगा वही इसमे आपको KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • फिर आपको अपने मोबाइल नम्बर की मदद से आगे की प्रक्रिया करनी होगी।
  • जिसमे OTP को वेरिफाइ किया जाएगा जो आधार व पैन से लिंक होगी।
  • पैन कार्ड, जन्म तिथि के बारे मे जानकारी को भरदे।
  • सबमिट पर क्लिक करदे जिसके बाद आसानी से आपको कुछ हि समय मे यह बता दिया जाता है, की कितने तक का लोन आपको मिलेगा।
  • फिर लोन के लिए आपको Yes Agree पर क्लिक करना होगा जिमसे आपको विडियो वेरिफिकेशन होने के बाद कुछ ही समय मे खाते मे पैसे भेज दिए जाते है।
  • फिर Flipkart App की मदद से आप EMI & Fund को ट्रैक एवं डिटेल्स ले पाएगे।

Flipkart Loan Interest Full Details

ज्यादातर सभी बैंक अपने ब्याज दर अलग अलग रखते है, पर फ्लिपकार्ट की इस सर्विस के लिए लोन दर 12.5% रखा गया है, ऐसे मे दिए जाने वाले लोन को आपको 60 किस्तो मे जमा कर सकते है। ब्याजदर मे थोडा बहुत बदलाव होता रहता है, मान लीजिए आपने 50,000 का लोन लिया है, तो आपको 12 महोने के लिए केवल 10.49% ब्याज लगेगा जिसकी किस्त 4407 रुपये प्रति महीने जाएगी।

Flipkart Loan Eligibility

फ्लिपकार्ड लोन ऐसे किसी अन्य व्यक्तियो की नही मिलता है, जो इनकी पात्रता के अन्दर नही आते है ,आपके पास आधार, पैन का लिंक होना साथ ही साथ भारतीय होना आवश्यक है।

  • एक बैंक खाता होना आवश्यक है.
  • 21 से 55 साल वाले व्यक्तियो को ही लोन दिया जाएगा।
  • सैलरी और अच्छी Civil Score वालो को तुरन्त मिलेगा लोन।
  • डिफाल्टर नही होने चाहिए।
  • पहले से आप Flipkart & Axis बैंक से लोन न लिए हो।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here