बहुत से म्यूचुअल फंड्स हैं बहुत सी एप्स हैं लेकिन समझ नहीं आता कि कौन से में इन्वेस्ट करें तो आज हम जानते हैं उन्हीं तमाम म्यूचुअल फंड्स में से एक SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के म्यूचुअल फंड्स ऑप्शंस के बारे में जिससे हमें मिलते हैं बढ़िया रिटर्न्स। तो चलिए अब शुरू करते हैं SBI Mutual Fund आपको SIP और Lumpsum दोनों तरह से इन्वेस्ट करने का मौका देते हैं आप Lumpsum इन्वेस्टमेंट में कम से कम ₹50 हजार से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।
SBI Mutual Fund
एसबीआई म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करने के क्या फायदे हैं पहला यह कि एसबीआई म्यूचुअल फंड टैक्स बेनिफिट ऑफर करता है अंडर सेक्शन 80c आप एसबीआई म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करके लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हो और तो और यह आपको कंसिस्टेंट रिटर्न्स देता है क्रेडिट रेटिंग इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ इंडिया ने भी इस फंड को तीन से ज्यादा की रेटिंग दी है।
SBI Equity Fund
पहला एसबीआई इक्विटी फंड है एसबीआई पीएसयू फंड यह फंड आपके पैसे भारत की पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनीज के इक्विटी में लगाता है इस फंड को लॉन्च किया गया था 2010 में इस फंड का नेट एसेट 1159 करोड़ है पिछले 3 साल में इसने 43.3% का रिटर्न दिया है पिछले 5 साल में 23.8 का रिटर्न दिया है और इस फंड को लॉन्च किया गया था 2010 में जैसे मैंने पहले भी बताया रिस्क इसमें ज्यादा है, अगर आप पहले एक साल में ही पैसे निकाल लेते हैं तो आपका एग्जिट लोड 1% चार्ज पर होगा और अगर आप एक साल बाद अपना यह अकाउंट बंद करते हैं तो आपको कोई एग्जिट चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे।
SBI Infrastructure Mutual Fund
अब दूसरा इक्विटी म्यूचुअल फंड है एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ये फंड आपके पैसे जो कंपनीज डायरेक्टली या इनडायरेक्टली इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी होती है उनकी इक्विटी में लगाता है इसका एनएवी है ₹ 2.81 एनएवी यानी नेट एसेट वैल्यू जो होता है उस म्यूचुअल फंड के एक शेयर की मार्केट वैल्यू इसके नेट एसेट्स ₹1801 करोड़ हैं अब इसमें हाई रिटर्न्स हैं इसलिए इसमें रिस्क भी ज्यादा है आप मिनिमम लमसम इन्वेस्टमेंट 5000 से शुरू कर सकते हैं और मिनिमम एसआईपी आप ₹50 हजार है।
SBI Mid Cap Mutual Fund
अब बढ़ते हैं अपने अगले फंड की तरफ जो है एसबीआई मैगनम मिड गैप फंड है, जो मिडकैप कंपनीज की इक्विटी फंड्स में इन्वेस्ट करता है 2005 में इस फंड को लॉन्च किया गया था इसके एक शेयर की वैल्यू है ₹1423 करोड है, और इसके कुल नेट एसेट्स की वैल्यू है ₹1458 करोड़ यह एक मिड कैप फंड है जिसमें मॉडरेट रिस्क के चांसेस होते हैं इसमें भी आप मिनिमम लम समम इन्वेस्टमेंट ₹50 से शुरू कर सकते हैं अब देखते हैं इसके रिटर्न्स तो पिछले एक साल में इसने 37.8% का रिटर्न दिया है पिछले 3 साल में इसने 27.8% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में इसने 23% का रिटर्न दिया है।
SBU Small Cap Mutual Fund
एसबीआई स्मॉल कैप फंड इसके जरिए आप स्मॉल और मिड कैप कंपनीज के इक्विटी में इन्वेस्ट कर पाएंगे इस फंड को लॉच लांच किया गया था 2009 में इसका कुल एसेट्स 2371 हैं इस फंड में मॉडरेट हाई रिस्क है एक्सपेंस रेशो इसका 1.8 है और इसका शार्प रेशो है 1.5 और अंत में वही कि आप इसमें मिनिमम लसम इन्वेस्टमेंट ₹50 हजार से शुरू कर सकते हैं अब बात आती है रिटर्न्स की पिछले एक साल में इसने हमें 30% का रिटर्न दिया है पिछले 3 साल में इसने हमें 26.8% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में इसने हमें 24.9% का रिटर्न दिया है।
SBI Mutual Fund मे निवेश पर लाभ
चलिए अब थोड़ी कैलकुलेशन करके देखते हैं इस फंड ने ऑन एन एवरेज हमें पिछले 3 साल में 25% या उससे ज्यादा का ही रिटर्न दिया है तो हम अपना रेट ऑफ इंटरेस्ट कम से कम 20% तो ले ही लेते हैं हमने लसमम इन्वेस्टमेंट की ₹1 लाख की और टाइम पीरियड रखा है 3 साल का तो 3 साल बाद हमारी ₹1 लाख बढ़कर हो जाएंगे ₹ 2 लाख 8000 हजार तो यह थी हमारी तरफ से एसबीआई के म्यूचुअल फंड्स की थोड़ी सी जानकारी आप अगर चाहे तो खुद से कैलकुलेशन भी करके देख सकते हैं किसी भी ऑनलाइन म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर को सर्च करके।
Insurance Policy New Rules : बीमा पॉलिसी वालों के लिए 4 बड़ी खुशखबरी, नए नियम बड़े बदलाव
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |