Free Government Loan : पैसो की जरुरत है, यहॉ मिलेगा लोन ये कागज दिखाओ लोन पाओ 2 मिनट मे

सरकार से 10 लाख रुपए तक का लोन वह भी बिना किसी गारंटी के घर बैठे कैसे जानेंगे इस खबर मे हम बात करेंगे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बारे में यह योजना भारत सरकार ने 2015 में शुरू किया था इस योजना को शुरू करने का श्रेय प्रत्येक व्यक्ति को अपना बिजनेस बढाने में हेल्प करता है अभी तक इस योजना का लाभ बहुत सारे लोगों ने उठाया है हम बिना किसी गारंटी के 10 लाख का लोन के लिए अप्लाई करने का क्या प्रोसीजर है, वह जानते है इस लेख मे।

free government loan
free government loan

E Mudra Loan

8 करोड़ लोगों को उनका बिजनेस शुरू करने के लिए यहॉ से बडी आसानी से लोन मिलता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में तीन तरह के लोग मिलते हैं शिशु लोन, किशोरों और तरुण सबसे पहले हम बात करेंगे शिशु लोन के बारे में इसमें अगर आप पहली बार अपना बिजनेस करने जा रहे हैं या फिर फर्स्ट टाइम है तो आपको पहले फेज़ तक का लोन  मिल सकता है इसमें इंट्रस्ट है 1% प्रति मासिक यानि कि 12% उनका इंटरेस्ट लगता है और फाइव ईयर्स में इसको रिपेयर कर सकते हैं।

E Mudra Loan Type

जो दूसरा लोन है वह है किशोर इसमें अगर आपको 50000 से ₹5 लाख का लोन इजीली मिल सकता है इस लोन में इंटरेस्ट बैंक इंटरेस्ट रेट पर डिपेंड करता है मतलब कि जिसकी वजह से अपना लोन ले रहे हैं उसमें जो भी इंट्रस्ट एप्लीकेबल होगा आपको उसे इंटरेस्ट पर लोन मिलेगा।

अब नेक्स्ट एंड लास्ट है थ्रू इसमें अगर आप बिजनेसमैन है और आप अपने बिजनेस को एक्सटेंड करने के लिए Loan लेने का सोच रहे हैं तो आपको 5 लाख से लेकर ₹10 लाख तक मिल सकता है इसमें भी जो इंटरेस्ट है वो इन लोन के लिए अप्लाई करते टाइम बहुत कम डॉक्यूमेंटेशन रिक्वायर्ड होता है और आपको बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते हैं।

हम जाएंगे मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो कि कुछ ऐसी दिखाई देगी यहां पर हम 2023 के डाटा अगर हम देखते हैं तो इस फाइनैंशल ईयर में एप्रोक्सीमेटिंग सिक्स लाख लोगों को loan जा चुका है इसमें से अब तक 2722 करोड़ अमाउंट जो है डिस्ट्रिब्यूट हो चुका है तो यह थे कुछ लोन अपडेट।

ऋण प्रकारऋण राशिऋण की अवधिब्याज दरप्रोसेसिंग शुल्क
शिशु₹50,000 तक3 साल से 5 सालMCLR से जुड़ा हैशून्य
किशोर₹50,001 से ₹5 लाख तक3 साल से 5 सालMCLR से जुड़ा हैशून्य
तरुण₹5,00,001 से ₹10 लाख तक3 साल से 5 सालMCLR से जुड़ा है0.50% + कर

E Mudra Loan Important Documents

  • GST रजिस्ट्रेशन की जरुरत पडेगी
  • दुकान व सर्टिफिकेट चाहिए
  • उद्योग आधार
  • कम्पनी सम्बन्धित दस्तावेज
  • SBI बैंक का किसी भी प्रकार का खाता
  • आदार नम्बर
  • मोबाइल और
  • कम्पनी या दुकान का टर्नओवर
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here