GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर पर बडी खबर इन राज्यो मे 500 मे सिलेण्डर मिलेगा अब बल्ले बल्ले
गैस सिलेण्डर फ्री मे मिलेगा ऐसी बहुत से चर्चित लेख समाचार एजेंसियो द्वारा जारी किए जाते है पर वास्तव मे किन किन राज्यो मे फ्री मे फ्री गैस सिलेण्डर योजना को शुरु किया गया है, तथा कहा कहा पर कितनी फ्री गैस मिलेगी तथा गैस सिलेण्डर के अन्तर्गत जारी की जाने वाली सभी योजनाओ के बारे मे आज पूरी खबर देगे जिससे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो आपके अपने राज्य मे गैस सिलेण्डर को लेकर क्या योजनाए सरकार द्वारा चलाई गई है।

फ्री गैस सिलेण्डर योजना
सबसे पहले बात करेगे उत्तर प्रदेश की क्योकी प्रदेश मे पिछले वर्ष सीएम योगी ने भाषण दिया था की प्रत्येक गरीब परिवार को वर्ष मे 3 गैस सिलेण्डर फ्री दिए जाएगे होली, दिवाली, और अन्य त्योहार पर ऐसे मे इसके लिए कुछ पात्रता भी रखी गई है। पर अभी तक इन नियमो को लागू नही किया गया है, ऐसे मे जल्द ही शायद चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाए।
राजस्थान गैस सिलेण्डर की बात करे तो राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल ही मे एक ऐलान किया था जिसमे मात्र 500 रुपये मे गैस सिलेण्डर देना का वादा किया था जिसके बाद अब लोगो को मात्र 500 रुपये मे गैस सिलेण्डर मिल रहा है, इस योजना से लाखो परिवार वालो को बहुत ही ज्यादा लाभ हो भी रहा है।
500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना के तहत राजस्थान सरकार ने कल 13 लाख से ज्यादा गरीब परिवारो के खाते मे 58 करोड से ज्यादा रुपये सब्सिडी के लिए ट्रांसफर किए।
गैस सिलेण्डर नया रेट
गैस सिलेण्डर के नए रेट को भी लागू कर दिया गया है, जिसमे कमर्शियल गैस सिलेण्डर मे कमी देखी जा सकती है, वही इसके रेट मे 215 रुपये की कमी की गई है। तथा घरेलु गैस सिलेण्डर की कीमतो को 1 जून को 83.50 रुपये कम किया गया है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपको यह जानना जरुरी है, की आपके प्रदेश मे कौन सी गैस की योजना चल रही है, जिससे आपको सब्सिडी, फ्री योजनाओ से लाभ मिल सके और आपकी जेब पर ज्यादा असर न पडे।