LPG GAS Cylinder Offer : इस एप से 500 रुपये कम मे पाए गैस सिलेण्डर लाखो लोग उठा चुके है, फायदा

LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर का प्रयोग दिन प्रतिदिन लगता रहता है, ऐसे मे बढते दामो से भी आम जनता परेशान है पर कुछ तरीको से आप बडी आसानी से Online Booking करके Cashback पा सकते है, ऐसे मे लाखो लोगो ने इस प्रक्रिया की मदद से 500 से लेकर 1000 रुपये तक का भी कैशबैंक पा चुके है नीचे सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई गई है, जिसे आपको ध्यान से समझना होगा।

paytm free lpg cylinder

LPG GAS Cylinder

PayTm एप की मदद से आप इस आफर्स का इस्तेमाल करके काफी बेहतर कैशबैक पा सकते है ऐसे मे Bharatgas, Indane और HP Gas के सिलेण्डरो मे केवल यह स्कीम काम करती है, पेटीएम वॉलेट के जरिए बुकिंग करने पर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. पेटीएम के जरिए यूजर्स बुकिंग को ट्रैक भी कर सकेंगे।

अगर पेटीएम पर नए यूजर हैं तो 15 रुपये कैशबैक पाने के लिए यूजर को ‘FIRSTGAS’ कोड का इस्तेमाल करना होगा।

PayTm GAS Booking Offer

  • Paytm एप मे ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाएं.
  • अब एलपीजी सिलेंडर सर्विस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करें
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/17 अंकों की एलपीजी आईडी/उपभोक्ता संख्या दर्ज करें.
  • भुगतान करके अपनी बुकिंग के साथ आगे बढ़ें.
  • आप भुगतान के अपने किसी भी पसंदीदा तरीके जैसे पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
  • पेमेंट करने के बाद आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी. उसके बाद बताया जाएगा कि गैस सिलेंडर 2 से 3 दिन में डिलीवर हो जाएगा.

Paytm वॉलेट का इस्तेमाल करेंगे तो बुकिंग करने पर 50 रुपये का कैशबैक तभी मिलेगा, जब यूजर ‘WALLET50GAS’ कोड डालेगा।

अपने प्रश्न पूछे