Gold Silver Price Today : सोना चॉदी के नए दाम हुए जारी जाने आपके राज्य मे कितना है, आज सोने चॉदी का नया रेट
Gold Silver Price Today : सोना चॉदी के नए रेट की जरुरत भारत के सभी नागरिको को पता होनी अत्यन्त आवश्यक है, क्योकी सोने और चॉदी के भाव लगातार कम ज्यादा होते रहते है, और ऐसे मे प्रत्येक घरो के लिए गहने अत्यधिक जरुरी धरोहर मानी गई है, भारत के कई राज्य ऐसे है, जहॉ इसकी खरीद सबसे ज्यादा होती है ऐसे मे आज के नए सोने चादी के भाव और नए रेट की पूरी लिस्ट नीच उपलब्ध है जिसे आपको ध्यान देना जरुरी है।
Gold Silver Price Today
सोने और चादी की सबसे ज्यादा रेट मे बढोत्तरी शादी विवाह के समय होत है, ऐसे मे भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Sona Chandi ka Bhav) में लगातार इजाफा हो रहा है, 999 प्योरिटी वाला सोना आज 51630 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम बढ़कर 66074 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, 24 कैरेट शुद्ध सोने (Gold) का भाव 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है जबकि चांदी के रेट में भी उतार-चढ़ाव आ रहा है।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 46496 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 9926 रुपये प्रति किलो ही सस्ती है।
Gold Silver Price Today New Rate List
एक मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 19 ग्राम 49,300 रुपये में बिका था। उपलब्ध समय मे रुस युक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजार और भारतीय बजार पर असर देखने को मिल रहा है, जिससे भारतीय बाजार मे भी ऊतार चढाव हो रहे है, तेल के साथ साथ गहनो मे भी बढोत्तरी देखी जा रही है। वहीं, 9 मार्च को जबरदस्त उछाल लेते हुए यह 52,500 रुपये पर पहुंच गया था, जो इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है। हालांकि राहत की बात यह है कि 4 अप्रैल से इसके भाव स्थिर हैं। इधर 14 अप्रैल से एक बार फिर से लगन का सीजन शुरू होने वाला है।
- 06 अप्रैल (बुधवार) : सोना 49,800 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 71,000 रुपये (प्रति किलो)