Home Based Business Idea घर बैठे पैसे कमाने के दो तरीके 2 लाख महीना कमाने का मौका
Home Based Business Idea : क्या आप एक हाउसवाइफ है जो फाइनेंशली इंडिपेंडेंट बनना चाहती है आपके बड़े सपने हैं पर आपको पता नहीं है कि कहां से शुरू किया जाए तो आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में जो खास तौर से हाउसवाइफ के लिए है सुबह से ही बच्चों के साथ साथ पती सभी को ऑफिस और स्कूल भेजने के बाद घर का सारा काम करने के बाद हमारे पास कुछ समय बचता है जिसमें हम खुद के लिए कुछ काम कर सकते हैं।
तो चलिए करते हैं खुद का बिजनेस शुरू और बनते हैं फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट इन Business Idea’s में आपको घर से ही काम करना होगा और बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करनी होगी।

Home Based Business Idea
पहला बिजनेस आइडिया है बिंदी मेकिंग का बिंदी शब्द जो लिया गया है संस्कृत के बिंदु शब्द से वो हर महिला के श्रृंगार के डब्बे में तो मिल ही जाता है इंडियन कल्चर में बिंदी को बहुत मान्यता दी गई है कॉलेज गर्ल से लेकर अविवाहित लड़कियां सभी काली, लाल, चंद्रमा स्टाइल, लंबी, छोटी, बिंदी लगाना पसंद करती हैं अब जैसे कि इसकी इतनी डिमांड है तो बिंदी मेकिंग आइडियल चॉइस हो सकती है अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए और बेस्ट पार्ट यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम है।
तो यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल चाहिए होगा जैसे वेलवेट का कपड़ा, ग्लू बीड्स स्टोंस, आदि अगर आप शुरू में कुछ इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप हाथ से भी कुछ समय के लिए बिंदियां बना सकते हैं इसमें आप वेलवेट फैब्रिक लीजिए उस फैब्रिक को डिवाइड कर लीजिए उसके पीछे ग्लू लगा दीजिए और फिर उन्हें एक सेपरेट शीट पर पेस्ट कर दीजिए पर जैसे कि आपको पता है मार्केट में ऑलरेडी इतने बिंदियां के डिजाइंस हैं तो आपको अपनी बिंदियां का मार्केटिंग कुछ अनोखे तरीके से करना होगा।
बिस्किट बनाने का बिजनेस
बिस्किट बनाने का बिजनेस यह एक बहुत प्रॉफिटेबल बिजनेस है चाय हो या दूध हो साथ में बिस्किट खाना किसको नहीं पसंद बिस्किट मार्केट साइज इंडिया में 3.19 बिलियन डॉलर्स का है और 2029 तक कि इसका मार्केट साइज 4.78 बिलियन डॉलर तक का हो जाएगा अगर बिस्किट सस्ते हो स्वाद में और सेहत में दोनों के लिए अच्छे हो तो आपके बिस्किट्स बिकेंगे ही बिकेंगे आप अगर अभी छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो आप अपने माइक्रोवेव या ओवन में बना सकते हो अगर बाद में आप इसे बढ़ाना चाहते हैं।
तो आप एक बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग मशीन भी ले सकते हैं फिर अपने बिस्किट्स को आप ऑनलाइन भी बेच सकते हो या अलग-अलग मशहूर बेकरीज के साथ कांट्रैक्ट साइन कर सकते हो बस फिर अपनी कुकीज की अच्छी सी पैकेजिंग करके उन्हें बेचने का सिलसिला शुरू कर सकते हैं।
फ्लावरिंग गार्डनिंग बिजनेस आईडिया
बिजनेस आईडिया है फ्लावरिंग का जी अगर आपको गार्डनिंग का शौक है और खूबसूरत फूल उगाना उनकी देखभाल करना आपकी हॉबी है तो आप फ्लोरिस्ट बन सकते हैं किसी को देने के लिए पूजा में शादी में घरों को सजाने के लिए हर जगह फूल बहुत काम आते हैं फ्लावर मार्केट के साइज की बात करें तो 2022 में यह बाजार आईआर 31.7 बिलियन का था और 2028 तक ये बिजनेस 46.6 बिलियन तक पहुंच जाएगा तो आप अपनी इस हॉबी को काम में लेके आइए और पैसे कमाइए आप फ्लायर्स की थोड़ी नॉलेज लीजिए खाद का थोड़ा ज्ञान लीजिए सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस को बढ़ाइए अपने बिजनेस को पॉपुलर कीजिए वैलेंटाइंस डे, मदर्स डे, वूमेंस डे या किसी का बर्थडे इन सभी दिनों में फूल तो दिए ही जाते हैं बस एक बात याद रखिएगा।