TVS Apache Bike : बाईक की दुनिया मे बजाज पल्सर के बाद दुसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मे से एक टीवीएस की अपाचे यह बाइक इतनी ज्यादा वर्तमान मे पापुलर है, की जिसकी तुलना किसी अन्य बाइक से नही की जा सकती है। ऐसे मे बडी संख्या मे TVS Apache बाइक के चाहने वाले सबसे ज्यादा है, पर मँहगी कीमत की वजह से लोग इसे नही खरीद पाते है, इसलिए आज हम बताएगे की किस प्रकार आप 33 हजार मे इसे घर ला सकते है।
TVS Apache RTR 160 Bike
इस बाइक मे मिलने वाले पावर कूल्ड तकनीक के साथ मार्केट मे उपलब्ध है, जिसमे 159.7 cc की पेट्रोल इंजन मिलता है, बहुत ज्यादा पावरफुल होने के साथ साथ माइलेज भी 47 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता है, दोनो पहियो मे पावर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है, पर इसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआत होती है, लेकिन हम कुछ तरकीम की मदद से 33 हजार रुपये तक मे खरीदने की प्रक्रिया बताएगे।
TVS Apache All Variant
टीवीएस अपाचे की इस बाइक के 5 वेरियंट मार्केट मे उपलब्ध है, जिसमे TVS Apache rtr 160 है, जिसकी कीमत 1 लाख 19 हजार है, वही दुसरा माडल tvs apache rtr 160 4v है, जिसकी कीतम 1.24 लाख है, वही तीसरा वेरियंंट tvs apache rr 31 है, जिसकी कीमत 2.71 लाख है, चौथा वेरियंट tvs apache rtr 200 4v है, जिसका वेरियंट 1.42 लाख तथा सबसे अन्त मे tvs apache rtr 180 है जिसकी कीमत 1.32 लाख है।
इस 5 वेरियंट मे सबसे अच्छा एवरेज tvs apache rtr 160 और 160 4v का है।
TVS Apache पर आफर्स की डिटेल्स
अपाचे की इस बाइक को आप सस्ते मे खरीदना चाहते है, तो आपको सबसे पहले EMI की सुविधा के माध्यम से भी मात्र 6,000 रुपये महीने की किस्त मे इसे खरीद सकते है, वही इसे खरीदने के पहले आपको इसे OLX, FB Marketplace मे भी देख सकते है, क्योकी वहा पर मात्र कुछ ही किलोमीटर की चली हुई बाइक आपको 33,000 रुपये की कीमत से मिलना शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि Olx वेबसाइट पर इसके कई मॉडल्स को आकर्षक कीमत पर सेल किया जा रहा है।