Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Interesting GK Question : वह कौन सी चीज है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?

Interesting GK Question : सामान्य ज्ञान के बहुत से ऐसे प्रश्न है, जिसको ज्यादातर लोग नही सुने होते है, ये रोचक प्रश्न आपको सोचने पर मजबूर कर देते है, कौन बनेगा करोडपति शो के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू मे ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते है तो कुछ ऐसे मे बहुत से एप और आनलाइन शो पर इन प्रश्नो के सही उत्तर बताने वालो लोगो को पैसे भी दिए जाते है, तो अगर आप भी खाली बैठे है, तो थोडा इस प्रश्न का सही उत्तर बताओ क्या होगा।

INTRESTING GK QUESTION 25 JUNE
INTRESTING GK QUESTION 25 JUNE

Interesting GK Question

वह कौन सी चीज है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
इसका उत्तर नीचे दिया गया है।
  • दशहरा का त्यौहार केवल भारत मे ही नही बल्कि बांग्लेदेश और नेपाल जैसे पडोसी देशो मे मनाया जाता है। यह भी मलेशिया मे एक राष्ट्रीय छुट्टी के रुप मे चिन्हित है।
  • अब तक का सबसे बडा डायनासोर सिस्मोसारस था जो 100 फीट से अधिक लंबा और इसका वजन 80 टन तक था।
  • इन्टिमेंट होना महिलाओ को सुंदर बना सकता है, इससे उनके शरीर का एस्ट्रोजेन का स्तर दो गुना हो जाता है, जिससे बाल चमकीले और त्वचा नरम हो जाती है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी की अगर आप किसी के बारे मे सच बोलना चाहते है तो आपको लेट नाइट मे बात करनी चाहिए।
  • दुनिया मे 18 से 33 साल के बीच के उम्र के लोग सबसे ज्यादा तनाव मे रहते है, और 33 की उम्र के बाद स्ट्रेस घनटे लगता है।
  • एक सर्वे के अनुसार प्यार मे धोखा देने वाले का IQ लेवल बहुत कम होता है।

Interesting GK Question Answer

वह कौन सी चीज है जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
उत्तर : “व” व अक्षर एक ही बार आया ही इन दो शब्दो मे
  • हिन्दु धर्म मे प्राचीन काल से उत्तर दिशा की तरफ सोना वर्जित माना जाता है। वैज्ञानिको के अनुसार उत्तर दिशा विशाल मेग्रेटिक फिल्ड होता है जिस कारण इधर सर रखकर सोने से मस्तिष्क मे अधिक खिचाव होता है। बुरे स्वप्न आना या नींद न आने जैसी समस्या आती है।
  • ध्यान दें : अपनी नाक बंद करके, तीन बार खाली थूक निगलने से आपको हिचकी मे राहत मिलेगी।
  • यदि आप किसी से कुछ छुपाना चाहते हो तो हमेशा आंखो की सीध से ऊपर ही छुपाना क्योकी कुछ ढूंढते समय बहुत कम लोग ऊपर देखते है।
  • किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदते अपनाने लगते है, इसलिए सोच समझकर दोस्त बनाए।
  • भारत मे सबसे पढे लिखे व्यक्ति का नाम श्रीकांत जिचकर है इनके पास कुल 20 डिग्रिया थी जिसमे से IPS, IAS, डाक्टरेट, वकील आदि प्रमुख थी इनका निधन सन 2004 मे हुआ था।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.