Interesting GK Questions : ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?

देशभर मे बहुत से ऐसे रोचक तथ्य और इन्ट्रेस्टिंग समान्य ज्ञान है, जिसके बारे मे सुनते ही दिमाग चकरा जाता है, ऐसे ही हम प्रतिदिन बहुत से पापुलर Interesting GK Question को लाते रहते है, जिसे कल 2 लाख से ज्यादा पाठको ने पसंद किया उन्ही के लिए आज कुछ अनोखे रहस्यमई प्रश्न को लेकर आए है, जिसे आपको ध्यान देना होगा की वास्तव मे ऐसा भी होात है, तथा इस सवालो को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी दुसरे को भी जरुरी शेयर करें ताकी उनके उत्तर के बारे मे आपको पता चल सके।

interesting gk question 6 june
interesting gk question 6 june

Interesting GK Questions

प्रश्न : “ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?”
इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है।
  • आपके शरीर की एक चौथाई हड्डियां आपके पैरों में होती हैं.
  • अजवाइन को खाने में इतनी कैलोरी लगती है जितनी अजवाइन में भी नहीं होती।
  • पश्चिम अफ्रीका के मातमी जनजाति के लोग मर चुके मानव की खोपड़ी का इस्तेमाल फूटबाल खेलने में करते हैं.
  • मानव की जांघ की हड्डी कंक्रीट से भी मजबूत होती है.
  • अमेरिका के नेब्रास्का शहर की किसी चर्च में अगर आपने छींक मारी तो आपके ऊपर कानूनी करवाई हो सकती है.

Intresting GK Questions and Answer

  • पृथ्वी ही ऐसा एक ग्रह है जिसका नाम किसी भी देवता के नाम पर नहीं रखा गया है.
  •  दुनिया का सबसे पुराना चुइंगम 9000 वर्ष पुराना है.
  • 500 चमगादड़ों की एक कालोनी एक घंटे में 2,50,000 कीटों को खा सकती है.
  • हाथी एकमात्र ऐसा स्तनपायी जीव है जो कूद नहीं सकता.
  • मनुष्य द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों में शहद एक-मात्र ऐसा पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।
“ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?”
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समाज में भाई-बहन आपस में ही शादी करते हैं.
अपने प्रश्न पूछे