JIO Independent Day Offer : जिओ सिम वालो के लिए बडी खुशखबरी आफर्स मे मिल रहा है, बहुत कुछ फ्री मे देखलो एक बार
JIO Independent Day Offer : जिओ के उपभोक्ता की संख्या मे दिन प्रतिदिन बढोत्तरी होती जा रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को जिओ कम्पनी द्वारा एक खास आफर रिचार्ज प्लान मे दिया गया है, जिसके बाद करोडो की संख्या मे लोगो को इस आफर्स के बारे मे विस्तार से जानना चाहते है, की किस प्रकार से जिओ द्वारा दिए जाने वाले खास गणतंत्र दिवस के अवसर पर आफर्स को जारी किया है, अगर आप भी JIO के ग्राहक है, तो आपको इस नई स्कीम या आफर्स के बारे मे जरुर देखना चाहिए, क्योकी क्या पता फ्री मे आपको क्या से क्या मिल जाए।

JIO Independent Day Offer
जियो इंडिपेन्डेंस डे ऑफर 2023 का ऐलान वही 2999 के रिचार्ज प्लान के साथ आपको कई अन्य चीजे फ्री मे मिलेगी जैसे एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के अलावा Ajio, Netmeds और Ixigo के 750 रुपये तक कूपन मिलेंगे। जियो इंडिपेन्डेंस डे ऑफर में कंपनी ने डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप ऑफर को इस बार नही जोडा है। इस बार के इस रिचार्ज प्लान मे आपको।
- अगर आप 249 रुपये या उससे अधिक मूल्य का स्विगी ऑर्डर करते है तो आपको 100 रुपये की छूट मिलेगी।
- Yatra के माध्यम से बुक की गई उड़ानों पर आप 1,500 रुपये तक की संभावित बचत कर सकते हैं।
- घरेलू होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत छूट (4,000 रुपये तक)
- Ajio पर 999 रुपये या ज्यादा के चुनिंदा प्रोडक्ट लेने पर 200 रुपये की छूट
- Netmeds पर 999 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत की छूट और अतिरिक्त NMS Supercash
- Reliance Digital पर चुनिंदा ऑडियो प्रोडक्ट और होम अप्लायंसेज पर फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट
JIO Offer कैसे चेक करें
आप अगर JIO के यूजर्स है, तो आपको सबसे ज्यादा आफर्स आपके अपने JIO App मे देखने को मिल जाएगे आपको इस एप को खोलना है, फिर आफर्स वाले अप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके इसी प्लान मे अगर कोई आफर्स मिला होगा तो आपको जरुर कुछ न कुछ मिलेगा वही अगर आप 1 साल का प्लान या 2999 वाला प्लान लेते है, तो आपको इसके साथ मे दिया जाने वाली निश्चित आफर्स जरुर मिलेगा ऐसे मे ज्यादा जानकारी के लिए आप कस्टमर सपोर्ट से भी बात कर सकते है।
JIO का बेहतरीन स्मार्टफोन
जिओ ने अभी हाल ही मे कुछ दिन पहले ही बहुत ही बढिया और सस्ते रेट मे अपना स्मार्टफोन को लान्च किया है, जिसके बाद ज्यादातर ग्राहको को फ्री मे 5G की सर्विस इस फोन के साथ मिलती ही है, साथ ही साथ अन्य बहुत सी चीजे साल भर के लिए इस फोन के साथ फ्री मे मिल रही है। ,जियो जल्द ही भारत में अपना 5G स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट, 4GB रैम, एंड्राइड 12 के साथ आएगा। कैमरा के मामले में इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा 5MP का हो सकता है।