महापुरुषो के समाधि स्थल Trick (Maha Puruso ke Samadhi Sthal)

GK Tricks अर्थात सामान्य ज्ञान को ट्रिक के माध्यम से याद करना GK Trick in Hindi मे हम आज महापुरुषो के समाधि स्थल ट्रिक से सम्बन्धित Important GK Tricks लेकर आए है, जिसे 3-4 बार पढने पर इससे सम्बन्धित प्रश्न आसानी से याद हो जाएगे तो नीचे दिए गए ट्रिक को ध्यान पूर्वक तीन से चार पर पढे बस इस बारे मे आपको पता चल जाएगा की महत्वपूर्ण महापुरुषो के समाधि स्थल किस किस स्थान पर है, और किनके है।MAHAPURUSO KE SAMADHI STHAL TRICK

महापुरुषो के समाधि स्थल GK Trick

GK TRICK

“इन्द्र की शक्ति, जग मे समता !

वीर है राजीव, लाल विजय !

बापू करे राज, चाचा रहे शांत !

मेरी अभय, चौधरी किसान” !

Explanation

इन्द्र की शक्ति – ( शक्ति स्थल – इंदिरा गांधी )

जग मे समता – ( समता स्थल – जग जीवन राम )

वीर है राजीव – ( वीर भूमि – राजीव गाँधी )

लाल विजय – ( विजय घाट – लाल बहादुर )

बापू करे राज – ( राज घाट – महात्मा गाँधी )

चाचा रहे शांत – ( शांति वन – जवाहर लाल नेहरू )

मेरी अभय – ( अभय घाट – मोरारजी देसाई )

चौधरी किसान – ( किसान घाट – चौधरी चरण सिंह )

Mahapurushon ke samadhi sthal gk trick

तो कैसी लगी आपको हमारी यह महापुरुषो के समाधि स्थल Trick इस बारे मे हमे नीचे कमेंट करके जरुर बताए तथा किसी अन्य टापिक पर भी आपको ट्रिक की आवश्यकता है, तो नीचे हमे कमेंट मे बता सकते है, हम जल्द ही उस टापिक की ट्रिक बना कर आपके लिए उपलब्ध करेगे।

अपने प्रश्न पूछे