GK Tricks SCIENCE के कुछ प्रश्नो को अब दोहे मे याद करे

Hello Students, जैसा की आप सभी लोग जानते है, कि GK TRICKS SCIENCE के कुछ Topic से प्रश्न पूछे जाते है, तो विज्ञान से बहुत से प्रश्न पूछे जाते है, पर आज हम आपके लिए विज्ञान से सम्बन्धित कुछ दोहे के माध्यम से कुछ प्रश्नो को चुटकियो मे हल करेगे नीचे हमारे पास 9 दोहे है, जिन्हे अगर आपने याद कर लिया तो कुछ आपको इसका लाभ तो जरुर मिलेगा नीचे दिए गए कुछ दोहे को अपनी नोट्स मे जरुर लिखले जो आपको भविष्य मे काम आएगे।science tricky gk dohe me

WhatsApp Group Join Now

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

GK Tricks SCIENCE के दोहे 

दोहा

स्पष्टीकरण

मटर उगाकर खेत, दिया नाम विज्ञान !आनुवंशिकी के पिता, मेंडल हुये महान ! आनुवंशिकता के नियम – ग्रेगर जान मेंडल
कैसी तारों की बस्ती, या उनका आलोक !गैलिलियो ने बता दिया, देकर टेलीस्कोप ! टेलीस्कोप का आविष्कार – गैलिलियो
नीले लिटमस पत्र को, कर देते वह लाल !कहते है हम अम्ल उसे, अंग न देना डाल ! अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता हैक्षार लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है
किसी जीव का किस जगत, होता है स्थान !ऐसा लीनियस  ने दिया, वर्गीकरण विज्ञान ! जीवधारियों का वर्गीकरण – लीनियस
दूर देश के मित्रों से, बात कराता कौन !ग्राहम बेल का शुक्रिया, दे गये टेलीफोन ! टेलीफोन का आविष्कार – ग्राहम बेल
फिल्म देखने का जिसे, सचमुच में है शौक !एडीसन ने पेश किया, उसको बाइस्कोप ! बाइस्कोप का आविष्कार – एडीसन
चाहे तुम सूट सिलाओ, या सिलवाओ जीन्स !एलियास देकर गये, ऐसी सिलाई मशीन ! सिलाई मशीन का आविष्कार – एलियास होवे
जिसको चाहे भेज दो, अब तुम टेलीग्राम !मारकोनी का शुक्रिया, उसको करो सलाम ! टेलीग्राम का आविष्कार – मारकोनी

तो विद्यार्थियो कैसा लगा यह दोहा हमे जरुर बताए इस दोहे को हमे कुशल जी ने हम Comment करके कहॉ की इस सरकारीहेल्प पर जरुर डालो तो हमने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी और अगर आपके पास कुछ ऐसा हो जिससे कुछ भी बहुत कम समय मे हल किया जा सके तो हमे नीचे Comment जरुर करे तथा किसी और को Share भी करे नीचे दिए गए Whatsapp, Facebook Button की मदद से।

Must Read: 

Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now