Car NEWS : स्कारपिओ क्लासिक ब्लैक माडल मात्र इतने लाख मे भौकाली गाडी चाहिए तो ध्यान दें
Car NEWS : चेड ब्लैक स्कारपिओ का भौकाल भारत मे कम नही हो रहा है, इसके चाहने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस भौकाली कार को लेना तो चाहते है, पर सही रेट और कम जानकारी के कारण इसे लेने से देरी कर रहे है, इस पूरे लेख ममे इस भौकाली कार स्कारपिओ क्लासिक के बारे मे विस्तार से बताएगे कि कितने रुपये मे यह आएगी और कौन सा माडल लेना ज्यादा बेहतर रहेगा आपके लिए यह अत्यन्त सुनहरा मौका हो सकता है, आपकी सपनो की कार को खरदीने का तो ध्यान दे।

Scorpio Classic ब्लैक माडल
स्कारपिओ कार भारत मे ज्यादातर हाई वैल्यूट पर्सनालिटी को व्यक्त करने वाली भौकारी कारो मे से एक है, इस कार की लोकप्रियता ज्यादातर सभी सरकार बडे अधिकारी, व नेता मंत्रियो की काफी ज्यादा पसंद है, ऐसे मे इ, कार को दबंग कारो की गिनती मे रखा गया है, इसके रेट की शुरुआत 13 लाख से लेकर 17 लाख रुपये तक की है, पर आपको कौन सा वेरियंट लेना चाहिए कैसे प्रति मासिक EMI व छूट मिलेगी इसको लेकर अभी कम्पनी द्वारा नई रेट लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है।
इस कार के कई वेरियंट शोरुम मे आपको मिल जाएगे जिसमे सबसे ज्यादा बिकने वाली माडल सेकेण्ड टाप वेरियंट है, नीचे सभी माडल की लिस्ट को जारी किया गया है।
- Mahindra Scorpio S MT 7STR जिसकी कीमत 13.25 लाख से शुरु होती है।
- Mahindra Scorpio S MT 9STR जिसकी कीमत 13.50 लाख से शुरु होती है।
- Mahindra Scorpio S11 MT 7S जिसकी कीमत 17.09 लाख से शुरु होती है।
- Mahindra Scorpio S11 7S CC जिसकी कीमत 17.06 लाख से शुरु होती है।
Mahindra Scorpio Car Feature Details
इस कार के चर्चित फीचर्स की डिटेल्स की बात करे तो आने वाले अभी नई स्कारपिओ N के मुकाबले क्लासिक कार ज्यादा फिट बैठती है, अपने नए माडल के हिसाब से पर दोनो की कम्फर्ट अलग अलग है। इस कार मे मिलने वाले कमाल के फिचर्स कुछ इस हिसाब से है।
- टर्बो चार्ज
- रियर AC
- स्टेरिंग एडजस्ट
- फ्रंट और रियर पावर विंडो
- अटोमैटिक क्रूूज कंट्रोल
Mahindra Scorpio Averages
महिन्द्रा स्कारपिओ क्लासिक के एवरेज की बात करे तो इसका एवरेज 10 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है, वास्तव मे यह कार 7 सीटर होने के साथ एक अलग भौकाल लुक देती है, ज्यादातर मामलो मे यह ग्रामीण इलाको मे चलाने मे कभी कोई परेशानी का सामना नही करना पडेगा वही अगर आपने Scorpio N ली है. तो थोडी बहुत आपको बल्कि लुक के कारण सकरी और कुछ जगहो पर समस्या देखने को मिल सकती है।