CAR NEWS : दबंगों की नई सवारी स्कारपिओ और स्कापिओ एन इतने रुपये मे घर लाओ मात्र 26 हजार मे

Mahindra Scorpio : महिन्द्रा स्कापिओ की पापुलर्टी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, ऐसे मे यह कार अपने धाकड लुक की वजह से जानी पहचानी जाती है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस गाडी की चाहत होती है. तो आज हम इस बारे मे विस्तार से बात करेगे की कितने रुपये मे यह स्कारपिओ आपकी हो सकेगी तथा मार्केट मे कौन सी माडल सबसे ज्यादा बिक रही है, वही Scorpio और Scorpio N मे कौन सी लेना ज्यादा बेहतर रहेगा इस बारे मे नीचे विस्तार से जानते है।

scorpio classis new model
scorpio classis new model

Mahindra Scorpio

दो मॉडलों में आती है – महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और महिंद्रा स्कॉर्पियो-क्लासिक। इन दोनों की शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस दोनो गाडियो मे सबसे ज्यादा पापुलर स्कारपिओ क्लासिक है, क्योकी यह गाडी अभी भी ग्रामीण इलाको और सकरी जगह के लिए किफायती है, वही नई माडल स्कारपिओ N बहुत ज्यादा बल्की होने के कारण कई सकरी जगह और ग्रामीण के इलाको मे प्रवेश करने के कारण समस्या खडी हो जाती है।

आधुनिक फीचर्स और स्मार्ट बल्की लुक के कारण लोग Scorpio N की पापुलर्टी शहरो मे ज्यादा है, पर ग्रामीण और भौकाल के मामले मे स्कारपिओ क्लासिक के दिवाने अभी भी बहुत ही ज्यादा है।

Mahindra Scorpio Classic Model

महिंद्रा स्कारपिओ क्लासिक का माडल सबसे ज्यादा बिक रहा है, वर्तमान समय मे 13 लाख रुपये वाले वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 15.81 लाख रुपये होगी। 1.67 लाख का आरटीओ, करीब 88 हजार का बीमा और 27 हजार का बाकी चार्ज शामिल है। अब मान लीजिए कि आपने कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपये (लगभग 20%) का डाउन पेमेंट किया है। इसके अलावा, हम 9% की बैंक ब्याज दर और 5 साल की ऋण अवधि मानते हैं। ऐसे में आपकी ईएमआई करीब 26,500 रुपये प्रति माह होगी।

Scorpio Classis Vs Scorpio N मे अन्तर

दोनो कारो की बात करे तो Scorpio N की कीमत 12.74 लाख के बीच है और 24.05 लाख रुपये तक जाती है। अगर आपको सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है तो टॉर्क आउटपुट 400 एनएम तक बढ़ जाता है। यह इंजन ट्यून 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ भी आता है।

Scorpio मिलने वाल फीचर्स
  • इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,
  • एलईडी टेल लैंप,
  • एक इलेक्ट्रिक सनरूफ,
  • रियर एसी वेंट,
  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
  • क्रूज़ कंट्रोल,
  • कनेक्टेड कार तकनीक से लैस है।
  • स्कॉर्पियो क्लासिक में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप,
  • 9.0 इंच का टचस्क्रीन,
  • रियर पार्किंग कैमरा,
  • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल मिलता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.