Mahindra Thar 5 Door : महिन्द्रा थार 5 दरवाजो के साथ फार्च्यूनर तो भुल जाओ मात्र इतने लाख मे उपलब्ध

महिन्द्र थार के शौकीनो के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस कार का बेसब्री से इन्तजार है, जिसके लिए तरसने वालो की संख्या लाखो मे है, ऐसे मे अगर आप किसी भौकाली गाडी का इंतजार कर रहे है, तो अब आपको फार्च्यूनर खरीदने की जरुरत नही पडेगी आप इस इसी महिन्द्रा थार 5 डोर की मदद से अपनी ख्वाहिशे पूरा कर सकते है, वो भी बडी कम रेट मे नीचे इस गाडी के बारे मे पूरी जानकारी रिवील हो चुकी है की वास्तव मे यह कितने रेट मे मिलेगी और इसके फीचर्स के बारे मे भी विस्तार से बताया गया है।

THAR 5 DOOR LAUNCH
THAR 5 DOOR LAUNCH

महिन्द्रा थार 5 डोर के साथ

महिन्द्रा थार के कई वेरियेंट मार्केट मे उपलब्ध है, वही अभी हाल ही मे 4 बाई 2 वेरियंट भी मार्केट मे उतारा गया था जो की 4 बाई 4 के मुकाबले 4 लाख रुपये ज्यादा सस्ती थी इसके चाहने और खरीदने वालो की संख्या मे बहुत ही तेजी से वृद्धि देखने को मिली है, जिसके बाद अभी हाल ही मे मारुति सुजुकी जिमनी नाम की कार 5 दरवाजे के साथ इस कार को कडी टक्कर दे रही है, तो उसी के लिए महिन्द्रा ने भी 15 अगस्त को Mahindra Thar 5 Door लान्च करने जा रही है, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कार को लान्च किया जाएगा।

हमे आशा है की यह फार्च्युनर को कडी टक्कर देगी क्योकी जहॉ 50 लाख रुपये मे टोयोटा की फार्च्यूनर आती है वही यह उससे कही ज्यादा भौकाली कार 25-30 लाख के अन्दर शायद मार्केट मे आए। ऐसे मे इसके बारे मे अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

Mahindra Thar Specification

इन नई थार मे पूरानी थार के मुकाबले सब कुछ अलग मिलेगी इसका इंटेरियर के साथ साथ बाडी का इंटेरियर काफी अलग होगा, पूरी तरह से मजबूत टिकाऊ चीज से इसको तैयार किया जाएगा जो किसी अन्य गाडियो की तुलना मे काफी अलग होगा इसमे 5 डोर के साथ साथ बीच मे और पीछे बैठने वालो के लिए AC की अलग अलग सुविधा होगी जिससे बहुत ही तेजी से कुलिंग करेगी वही 360 कैमरे टाप माडल मे उपलब्ध होगी साथ ही साथ लाइट मे भी बदलाव के साथ साथ इंजन भी थोडा पावरफुल दिया गया है, इस गाडी की कडी टक्कर फार्च्यूनर को मिलेगी।

अपने प्रश्न पूछे