Thar 5 Door : महिन्द्रा थार 5 डोर लान्च हो गई रेट देखो कोई नही है, टक्कर मे गर्दा उडा दिया कमाल का फीचर्स भी
Mahindra Thar 5 Door : महिन्द्रा थार 5 डोर के साथ लोगो के बीच अभी हाल ही मे लान्च की जा चुकी है, काफी लम्बे समय से 5 दरवाजे वाली थार कार का इंतजार कारो के सौखीन कर रहे थे ऐसे मे उनके लिए यह बहुत ही बडी खुशखबरी हो सकती है, ऐसे मे इस लेख मे बताएगे की भारत मे यह कब से उपलब्ध होगी तथा इस नई कार के बारे मे सब कुछ विस्तार से बताया गया है, उपलब्ध महिन्द्रा द्वारा लान्च थार के चाहने वालो को भी इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करदें जिससे उन्हे समय रहते इस कार के बारे मे पता चले की जैसे सोच रहे थे वैसी कार आ गई है।

Mahindra Thar 5 Door
महिन्द्रा द्वारा अभी हाल ही मे भारत से हट के लान्च की गई है, आपके बता दे की अभी इसे Electric मे लान्च किया गया है, जिसकी चर्चा अभी खत्म नही हुई है, क्योकी इलेक्ट्रिक के कुछ दिन बाद ही पेट्रोल एवं डीजल वेरियंट मे 5 दरवाजे वाली कार लान्च करने की महिन्द्रा ने तैयारी शुरु कर दी है, इस नई इलेक्ट्रिक 5 डोर थार मे जाने क्या क्या खुबिया और खास फीचर्स क्या कैसे है, तथा सेफ्टी फीचर्स, पावर, प्राइज के बारे मे नीचे एक एक करके विस्तार से बताया गया है।
महिन्द्रा थार 5 डोर फीचर्स
इस कार मे कई प्रकार के नए फीचर्स को दिखाया गया है, सबसे पहले कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 25 लाख से शुरु होनी तय है, अभी इसके रेट को प्रकाशित नही किया गया है, पर इसके वेरियंट और अन्य गाडियो की तुलना मे इसे इसी रेंज मे रखा गया है, वही उपलब्ध थार अभी जो लान्च हुई है इसे इलेक्ट्रिक थार E Thar के नाम से है, जिसे एक बार चार्ज होने के बाद कितने क्या जाएगे इस बारे मे कम्पनी ने अभई कुछ नही कहा है, हालांकि रेंज के बारे मे अभी खुलकर नही जिक्र किया गया है।
- आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स है।
महिन्द्रा की आने वाली गाडिया
महिन्द्रा द्वारा कुछ और भी गाडियो का जिक्र अपने इवेंट मे किया जिसमे भारत मे कुछ और भी कमाल की गाडियो को लान्च करेगी महिन्द्रा इसमे कुछ बहुचर्चित कारे भी लिस्ट की गई है। जैसे जिसमें XUV e8, XUV e9, BE 05 और BE 07 शामिल है जिसे दिसम्बर 2024-2025 तक लान्च कर दिया जाएगा।