UP News : अभी-अभी योगी सरकार ने कर दिया बहुत ही बडा ऐलान सभी लोग हो जाए सावधान ऐसे मे योगी सरकार आवारा पशुओ को लेकर कर दिया बडा ऐलान अगर आपके पास भी पालतू जानवर है तो हो जाए सावधान नही तो 20,000 रूपए जुर्माने के साथ जेल भी जा सकते है मालिक। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के इस बडे नियम के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP Bad NEWS
दोस्तो अभी हाल ही मे योगी सरकार ने सभी उत्तर प्रदेश के लोगो को बडी चेतावनी दी है. इस पर नियम भी लागू कर दिए है। राज्य के सभी अधिकारियो को निर्देश भी दे दिए है कि अगर ऐसा करने पर पकडे जाते है तो मालिक को 20,000 रूपए और साथ मे FIR के साथ आप जेल भी जा सकते है। तो ऐसे मे आपको पता है कि इस समय राज्य से लेकर पूरे देश मे आवारा पशुओ का कहर देखने को मिल रहा है।
किसानो के लिए तो यह नियम एक बहुत ही बडी खुशखबरी है। क्योंकि किसान के खेत की फसलो को आवारा जानवर बर्बाद कर देते है. जिससे किसान परेशान होकर सरकार से गुहार लगाई तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर बहुत ही बडा नियम लागू कर दिया है जिसे सुनकर कोई भी लोग अपने पालतू जानवर को आवारा नही छोडेगा। क्योंकि सरकार आवारा पशुओ को रोड मे या कही भी देखती है तो उसके मालिक को 10,000 का जुर्माना भरना होगा। यही प्रक्रिया दूसरी बार मालिक करता है तो सरकार पशुओ के मालिक से 15,000 हजार लेगी और यही गलती तीसरी बार करता है तो 20,000 का जुर्माना और साथ मे FIR के साथ आप जेल भी जा सकते है। यह सुविधा राज्य के सभी किसानो के लिए सरकार कर रही है, तो ऐसे मे इसके लिए सरकार के और भी कुछ निर्देश है जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है।
उत्तर प्रदेश वालो बुरी खबर
दोस्तो किसानो के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी का ऐलान हो गया है अब नही जागना होगा किसी भी किसानो को अब खेत मे नही जा पाएंगे आवारा पशु इसके लिए योगी सरकार ने जुर्माना के साथ जेल मे सजा सुना सकती है आवारा पशुओ के मालिक को, ऐसे मे सभी किसानो को एक सुविधा और देगी सरकार जिससे किसानो को और भी राहत मिलेगी आवारा जानवरो से, ऐसे मे उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी किसानो को पैसा भी देने का ऐलान किया है, जिससे वह अपने खेतो को घेरा बंदी करा सके। जिससे आवारा पशु खेत मे अंदर न जा सके। तो ऐसे मे सबी प्रदेशवासियो को योगी सरकार की बडी चेतावनी दी है। तो सभी रह सावधान।