मौसम विभाग चेतावनी तीन दिन तक इन राज्यो मे बडा अलर्ट भारी बारिश, तुफान, आंधी का अलर्ट
Mausam Update : भारत मे मौसम विभाग द्वारा अभी हाल ही मे चेतावनी जारी की गई है, जिससे कुछ राज्यो मे भारी बारिश के साथ साथ आंधी, तुफान, बिजली की चेतावनी को IMD Report ने अभी जारी किया है उपलब्ध 24 घंटो के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि होने की आशंका है ऐसे मे अगले 24 घंटों के दौरान संपूर्ण भारत का मौसम समाचार पर नजर डालते है, और जानते है, की आपके राज्य मे कैसा रहेगा मानसून तथा साथ ही साथ मौसम विभाग ने अलर्ट मे क्या कहा है।

मौसम समाचार
कई राज्यो सहित मई महीने में क्यों हुई इतनी अधिक बारिश? यह एक जरुरी प्रश्न हो सकता है, वातावरण के अनुसार क्योकी इससे 125 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है ऐसा रिपोर्ट द्वारा दावा किया जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया IMD Rainfall Alert: कल से तीन दिनों तक कहा कहा होने जा रही भारी बारिश, मौसम विभाग की ताजा चेतावनी इन 3 राज्यों में 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश केरल, निकोबार द्वीप समूह, अंडमान के लिए सबसे बडा अलर्ट। वही मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मे पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है। वही बिहार मे अभी सात दिनो तक लू चलेगी, आरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश का मौसम समाचार अपडेट
सोमवार को सक्रिय होगा नया सिस्टम,पढ़े IMD पूर्वानुमान यूपी में 20 दिन लेट आएगा मानसून: जुलाई के सेकंड वीक में आने का अनुमान…98% होगी बारिश; आज 24 जिलों में बारिश अलर्ट तेज आंधी से गिरा BSNL का टॉवर, बुरहानपुर में अचानक मौसम बदलने से हादसा; इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के 3 कर्मचारी घायल, उत्तराखंड में खराब मौसम की मार, 15 जून तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन पर रोक, भूस्खलन से रास्ते ठप।