New Parliament : नए संसद भवन पर बडी खबर देशभर के प्रत्येक लोग ध्यान दें भारत का सबसे बडा सिक्रेट

नए संसद भवन का शुभारंभ होने वाला है, ऐसे मे भारत के प्रत्येक नागरिक को इस नए संसद भवन के बारे मे विस्तार से पता होना जरुर है, क्योकी अब पुरानी संसद भवन एक इमारत के रुप मे होगी वही अब नए प्रकार के नए जमाने के इस भवन की बहुत ही बडी विशेषताए और खास सिक्रेट भी है, जिसे भारत के प्रत्येक व्यक्ति को इस बारे मे ठीक ढंग से पता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे वही इस पर मिडिया रिपोर्टस द्वारा बहुत सी खबरे चर्चा का विषय बनी हुई है, पर आपके इनके बारे मे समय रहते पता होना चाहिए।

NEW SANSAD BHAVAN SECRET
NEW SANSAD BHAVAN SECRET

नया संसद भवन

उपलब्ध संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी व राष्ट्रपति जी द्वारा की जानी है, पर इस मामले मे अभी बवाल मचा हुआ है, की आखिर कौन इसका उद्घाटन करेगे इसमे कोर्ट का मामला आने तक निश्चित नही माना जा रहा है की उद्धाटन कौन करेंगा क्योकी भारत मे 17 पार्टियो ने इससे दुरी बनाई हुई है। खैर केवल 2 दिन बचे है, इस बारे मे मामल आ ही जाएगा आपको इस नए भव्य संसद के बारे मे कुछ बाते पता होनी चाहिए जिससे आपको भारत की इस अमूल भवन के मुख्य सिक्रेट से रुबरु हो सके।

संसद भवन की विशेषता

पुराने संसद भवन के मुकाबले नए संसद भवन की तस्वीर बेहद भव्य है। पुराना संसद भवन 1927 मे बनाया गया था। 97 वर्षों के बाद देश की दशा और दिशा नए संसद भवन से तय होगी। इस भवन का निर्माण टाटा ग्रुप के द्वारा करवाया गया है, जिसे टाटा प्रोजेक्ट ने 861.9 करोड़ रुपये में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की पेशकश की थी। नई संसद की डिजाइन गुजरात बेस्ड एक आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइंस ने तैयार की है। इस बिल्डिंग के मुख्य आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं। धानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे.  नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ को स्थापित किया जाएगा.

अपने प्रश्न पूछे