Petrol Diesel New Price : पेट्रोल डीजल 15 रुपये लीटर मिलेगा नितिन गडकरी का ऐलान अब देश का पैसा देश मे
देशभर मे पेट्रोल, डीजल की नई कीमतो को लेकर काफी ज्यादा माहौल बना हुआ है, और समय समय पर तेल के रेट मे बढोत्तरी की जा रही है, जिसके बाद अधिकतर लोगो की जेब ढीली पड रही है, इस को देखते हुए अभी हाल ही मे ट्रांसपोर्ट मिनिटर नितिन गडकरी जी ने बहुत बडा ऐलान किया जो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योकी इनके द्वारा जिक्र किया गया है, तेल 15 रुपये लीटर मीलेगा अब ये कब से मिलेगा और कैसे मिलेगा इस बारे मे नीचे विस्तार से पूरी खबर उपलब्ध है।

पेट्रोल डीजल अब 15 रुपये मे
गडकरी जी द्वारा किए गए ऐलान मे जिक्र किया गया जिसमे 15 रुपये प्रति लीटर तेल देने का वादा किया और इसे भारत मे अगस्त महीने से ही कुछ राज्यो मे टेस्टिंग शुरु भी कर दी जाएगी इस तेल की सबसे खास बात यह है, की उपलब्ध तेल मे एथेनाल का प्रयोग कम होता है, जबकि अगस्त से टोयोटा एथेनाल युक्त इंजन की गाडी लान्च करेगी जिसमे एथेनाल युक्त तेल की जरुरत होगी जो 15 अगस्त को लान्च किया जाएगा इस तेल मे 80% पेट्रोल होगा बाकी एथेनाल और गाडी का एवरेट सेम ही रहेगा।
देश मे बनेगा तेल अब
वही गडकरी जी ने कहा उपलब्ध तेल मे प्रयोग होने वाला एथेनाल हमारे देश के किसानो द्वारा तैयार किया जाएगा जिसके लिए गन्ना की जरुरत होगी क्योकी गन्ने से ही एथेनाल बनेगा और देश का पैसा देश मे रहेगा जिससे किसानो को साथ साथ देश भी बहुत तेजी से मजबूत होगा। इसी प्रकार आने वाले भविष्य 2025 तर देशबर मे इलेक्ट्रिक और एथेनाल की गाडियो का संचालन पर बहुत जोर दिया जा रहा है, लोगो को बीच यह फार्मूला गडकरी जी 2 से 3 रैलीयो मे भाषण दे चुके है, अब लोगो को इस 15 रुपये प्रति लीटर तेल कब से मिलेगा इस पर अभी संसय बना हुआ है।
5 साल मे पेट्रोल को अलविदा
गडकरी जी द्वारा तैयार रोडमैप मे इलेक्ट्रिक कारो का दौर और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है देश मे लाखो की संख्या मे अब इलेक्ट्रिक गाडियो का दौर शुरु हो चुका है, जिसके बाद धीरे धीरे लोगो के बीच तेल की गाडियो मे इथेनाल के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाडी अर्थात दोनो होगे जिससे वे अपने अनुसार जिससे चाहे उससे सफर कर सकते है।