Petrol Diesel Price Today : तेल का नया रेट जारी जाने आपके राज्य मे कितना पहुच गया पेट्रोल डीजल का नया रेट
Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल के रेट लगातार महीनो के उपर हो गए दिन प्रति दिन बढोत्तरी हो रही है, ऐसे मे आज भी कई राज्यो मे पेट्रोल और डीजल के नए रेट लिस्ट जारी की गई है, बढती मँहगाई के साथ साथ बढती तेल की किमतो से सबसे ज्यादा आम नागरिक परेशान है, तेल की बढती किमतो के कारण सभी घरेलु सामान और अन्य जरुरी सामान के दाम मे भी बढोत्तरी होगी ऐसे मे क्या है, नया तेल का रेट और आपके राज्य मे कितना बढ चुका है पेट्रोल डीजल की रेट इस बारे मे नीचे सभी कुछ बताया गया है।
Petrol Diesel Price Today
तेल की कीमते 18 दिन मे 10 रुपये बढी है, ऐसे मे भारत के कुछ ऐसे राज्य है, जहॉ तेल का नया रेट का आकडा सबसे ज्यादा है, पेट्रोल डीजल के रेट मे आखिरी बार 6 अप्रैल को बढोत्तरी की गई थी पर 7,8 अप्रैल को तेल के रेट मे कोई बढोत्तरी नही की गई है, पर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश आदि बहुत से राज्यो मे आम जनता मे बहुत बडा रोष देखने को मिल रहा है। नीचे हमने कई राज्यो के नए तेल के रेट को आकडो मे बता रहे है, जिन्हे आपको देखना चाहिए।
Petrol Diesel Price सबसे ज्यादा इन राज्यो मे बढे
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार चली गई है. डीजल भी 96 रुपये के ऊपर बिक रहा है
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।
नीचे कमेंट करके बताए कितना है, आपके राज्य मे नए पेट्रोल डीजल का नया रेट और इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।