PM Jan Dhan Yojana : जन धन खाता है, तो आपको ऐसे मिलेगा 1.30 लाख रुपये लाखो लोग नही जानते है इसे
PM Jan Dhan Yojana : सरकार द्वारा कई वर्ष पहले पूरे भारत मे 0 रुपये मे जन धन खाता खोले जाने का ऐलान किया गया था, जिसके अन्तर्गत करोडो लोगो के पास उपलब्ध जन धन का खाता मौजूद है, ऐसे मे सरकार इस खाते मे समय समय पर कई योजनाओ के पैसे भेजती रहती है, ऐसे मे लाखो खाताधारको को इस खाता से सम्बन्धित एक बहुत बडे लाभ की जानकारी नही होगी जिसकी मदद से आप आसानी से 1.30 लाख रुपये का लाभ पा सकत है, नीचे हमने इस बारे मे पूरी जानकारी बताई है जिसे आपको ध्यानपू्र्वक पढना होगा।
PM Jan Dhan Yojana Benefit
प्रधानमंत्री जन धन खाते की शुरुआत सरकार द्वारा 2014 मे की गई थी ऐसे मे यह योजना बैंकिग सुविधाओ सहित अन्य बहुत सी योजनाओ को पैसे के लेन देन के लिए गरीब परिवारो व 0 रुपये मे खाता खोलने की योजना शुरु की गई थी ऐसे मे भारत मे 46.95 करोड लोगो के पास उपलब्ध यह खाता है, पर इसमे आपको 1.30 लाख रुपये मिलेगे और इस लाभ को आप कैसे पा सकते है, तथा लाभ पाने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओ को पढे।
PM Jan Dhan Yojana Profit
प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वारा मिलेने वाले लाभ।
- इसमे खाताधारक को अधिकतम ब्याज मिलेगा।
- 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलेगा।
- खाते मे 0 रुपये भी हो तब भी खाता चालू रहेगा।
- 30 हजार रुपये का इन्शोरेंस मिलता है।
- ऐसे मे आपको इससे 1,30 लाख रुपये का लाभ मिलता है।