Railway New Rules : रेलवे मे यात्रा करने वाले ध्यान दे TTE नही करेगा टिकट चेक बडी अपडेट
Railway Big Change : रेलवे मे यात्रा करने वालो के लिए यह बहुत ही बढिया खबर हो सकती है, इस नियम को भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा काफी समय पहले ही जारी कर दिया था पर ज्यादातर यात्रा करने वाले लोगो को इस बारे मे ठीक ढंग से जानकारी नही है, तो उनके लिए रेलवे मे सफर के दौरान इस नए नियम को ध्यान देना जरुरी होगा। अगर आपके पास टिकट नही है, तो आप जुर्माने से कैसे बच सकते है, बिना टिकट रेल मे यात्रा करने पर भी नया नियम का रेलवे ने जारी कर दिया है।

Railway New Rules
रेलवे में पहले बस तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Rules) का विकल्प होता था, पर ऐसे मे इस टिकट का मिल पाना काफी ज्यादा कठिन हो गया है, तथा दूसरा तरीका टिकट खिडकी से रेल का टिकट प्राप्त करना यह सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पडती है, इसका प्रमुख कारण भीड है, उपलब्ध समय मे ज्यादातर लोग आनलाइन टिकट बुक करते है, पर अधिकतर लोग बडी परेशानी के बाद भी टिकट नही मिल पाता है, तो उनके लिए यह खबर को ध्यान मे रखकर आप कैसे लाभ उठा सकते है। अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है, तो ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें।
Railway Rules Details
आप किसी प्रकार से रेलवे द्वारा नए नियमो को प्रयोक करके रेल मे यात्रा कर सकते है।
- आरपीएफ को चलती ट्रेन या फिर प्लेटफार्म पर टिकट चेक करने का अधिकार नहीं है।
- रात्रि के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक TTE आपकी टिकट नही चेक कर सकेगे।
- भारतीय रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 139 पर शिकायत के लिए नम्बर जारी।
- 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज देने के बाद यात्रा टिकट बनवा सकते है।