RTO Challan Latest Update : गाडी चलाने वाले ध्यान से सुनलो 23 हजार का चालान कटेगा अब नया नियम बडा बदलाव

Traffic Rules Latest Update : भारत मे यातायात करने वाले वाहनो के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन कोई न कोई नया नियम लाती रहती है ,जिसके बाद भी लोगो के चालान कट जाते है, इसका प्रमुख कारण यह है, की उन्हे समय से पहले नए नियमो के बारे मे नही पता होता है, या पता होने के बाद भी कुछ अन्य चीजो मे गडबडी रहती है, जिसे समय से पहले चेक न करने पर पकडे जाने पर हजारो रुपये का जुर्माना लग जाता है, जिससे साधारण व्यक्ति को भारी नुकसान चुकाना पडता है, ऐसे मे अभी हाल ही मे कुछ नए नियमो को लागू किया गया है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए वर्ना 23000 रुपये तक का चालान भरना पड सकता है आपको।

rto traffic new rules update
rto traffic new rules update

Traffic Rules Latest Update

ट्रैफिक पुलिस इन दिनो बहुत ही ज्यादा एक्टिव चल रही है, सबसे पहले यह उन गाडी चलाने वालो के लिए नया नियम ही समझिये की बिना हेलमेट, गलत प्रकार से गाडी चलाना, स्टंट दिखाना, हुडदंग मचाना, रोड पर जाम जैसी प्रक्रिया करना, रोड मे यातायात वाहनो पर रुकावट पैदा करने जैसे विडियो को बनाकर रील्स या फेसबुक पर डालने पर पूर्णतय: प्रतिबंध लगा दिया गया है। पकडे जाने पर 5 हजार से 23 हजार रुपये तक का जुर्माना कट सकता है।

ट्रैफिक पुलिस का नया बदलाव

अगर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना स्कूटर व बाइक चलाते पकडे गए तो अब सीधे आपकी गाडी का 5 हजार रुपये का चालान कटेगे साथ ही साथ गाडी सीज भी हो सकती है, गाडी का इंश्योरेंस नही है, या गाडी का प्रदुषण मानको का उल्लंघन करते है, तो 10 हजार रुपये का चालान कटेगा। वही अब उत्तर प्रदेश मे कानपुर मे दो पहिया वाहनो के लिए नया नियम लागू कर दिया है, जिसमे दो पहिया चालक को हेलमेट पहने होना चाहिए वही पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगा होना चाहिए दोनो मे से कोई एक हेलमेट नही लगाया है, तो 1000 रुपये का चालान का प्रावधान रखा गया है।

उपलब्ध इस महत्वपूर्ण खबर को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें ताकी समय से पहले सभी को इस नए बदलाव के बारे मे पता चल सके और भारी चालान से बच सकें।

अपने प्रश्न पूछे