Smartphone फोन का बाप आ गया सबसे सस्ता फोन बैटरी बैकअप 24 घंटे लोहा फोन लान्च

नई दिल्ली : भारत मे बहुत से ऐसे फोन लान्च होते रहते है, जो टेक्नोलाजी की दुनिया मे काफी ज्यादा बदलाव ला रहे है, ऐसे मे फोन अब बहुत ही ज्यादा पतले और कैमरा क्वालिटी के साथ साथ बहुत ही स्मार्ट भी दिखने लगे है, पर इन सभी के बीच उन फोन के दाम और अन्य चीजो की तुलना मे जो इस वक्त सबसे ज्यादा फोन चलाने वालो को समस्या का सामना करना पडता है, वो है बैटरी लाईफ और उसके दाम इन्ही दोनो को एक फोन ने काटे की टक्कर मार्कट ने दी है, नीचे इस नए फोन के बारे मे ध्यान से फीचर्स को पढे।

sabse sasta smartphone launch
sabse sasta smartphone launch

पावरफुल फोन लान्च

इस नए फोन का नाम Oukitel WP28 Phone है, जो अन्य फोन की तुलना मे सबसे अलग है, क्योकी इस फोन की कीमत अन्य फोन से बहुत ही कम है तथा बैटरी बैकअप इतना धासू है, की 1 दिन आराम से आप इसका आनन्द ले सकते है, वर्तमान समय मे यह फोन आनलाइन उपलब्ध हो रहा है, इस फोन का डिजाइन कुछ अनोखा है, जो सबसे ज्यादा फोन की सेल मे मदद कर रहा है, आइए जानते है, इसके कमाल के फीचर्स के बारे मे।

Oukitel WP 28 Phone Feature

इस फोन के कुछ खास फीचर्स है, जैसे की पहले ही इसका लुक यह अन्य फोन की तुलना मे सबसे अलग है, यह स्मार्टफोन एक मल्टीटास्किंग फोन है, जिसमे 10600 mAh की बडी बैटरी है, जिसे बिना बिजली के आप 1 लंबे दिन का आनंद ले सकते है, तथा फोन मे आपको 720×1600 के साथ रिज़ॉल्यूशन वाला 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो काफी ज्यादा बडी स्क्रीन वाला फोन भी बन जाता है, इसमे आप 48 मेगाफीचर्स वाला कैमरा भी पा सकते है, फ्रंट कैमरा 5MP मिलता है, जिसमे 139.99$ यानी लगभग 11,500 रुपये इसकी कीमत रखी गई है।

फोन की सबसे खास बता यह वाटरप्रुभ हो के साथ साथ काफी ज्यादा मजबूत है, जो गिरने पर टुटता नही है, इस फोन को बनाने वाली कम्पनी Oukitel ने इसे तैयार किया है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे