Cement Saria New Rate : सीमेंट, सरिया के रेट फिर बढे घर बनाने वालो को बडा झटका देख लो कितना हो गया भाव

Saria Price Today : अगर आप भी अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं। परंतु इस महंगाई में आपको कंट्रक्शन के सामान की कीमतें देखकर आपका घर बनाने का सपना टूट जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस समय मानसून काफी तेजी में है सभी जगहों पर भारी बारिश के आसार देखें जा रहे है। और इसी के साथ कई जगहों पर काफी ज्यादा बाढ़ भी आ गई है जिससे इस समय बहुत ही काम मात्रा में कंट्रक्शन का काम चल रहा है। समझ लीजिए की एकदम न के बाराबर तो इस सीजन को ऑफ सीजन करते हैं। और ऑफ सीजन में सरिया सीमेंट की कीमतों काफी ज्यादा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

cement saria new rate today
cement saria new rate today

सरिया सिमेंट का नया रेट

आपको बता दें कि अगर आप इस समय अपना घर बनाने की सोच रहे हैं। अगर आपके इलाके या क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है। या मानसून नार्मल है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा समय होगा। क्यों कि अगर आप इस समय में अपने घर की नींव करते हैं। तो आपको घर बनाना काफी ज्यादा सस्ता पड़ेगा। क्योंकि ऑफ सीजन के चलते ही कंट्रक्शन की सामाग्री की कीमतें बहुत ही ज्यादा डाउन हो गई है। सरिया सीमेंट और रेट सभी की कीमतों में कमी देखी जा रही है। यह पिछले एक दो महीने से सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे इन सभी चीजों की डिमांड बिल्कुल थम सी गई है। दुकान में रखे – रखे सामान में भी प्रोब्लम हो जाती है।

सीमेट सरिया का नया रेट लिस्ट

क्योंकि दुकान में लम्बे समय से रखी हुई सीमेंट की बोरियां जम जाती है। यही नहीं फैक्ट्री में भी इस प्रोब्लम का सामना करना पड़ता है। काफी ज्यादा बारिश और नमी के कारण सीमेंट की बोरियां जम जाती है। पत्थर बन जाती है जिससे कम्पनियों को बड़ा घटा लगता है। सरिया में नमी के कारण जंग लग जाती है। जिससे काफी ज्यादा घटा कम्पनियों का सहना पड़ता है। इसी कारण इन सभी चीजों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलती है। इस समय सरिया के दाम दो वर्ष पहले के स्तर पर पहुंच गए है। फैक्ट्रियों में सरिया 51 से 52 हजार रुपये टन पहुंच गई है।

  • रिटेल में सरिया इन दिनों 56 हजार रुपये प्रति टन बिक रही है।
  • ईंट इन दिनों 5500 से 6000 रुपये प्रति हजार बिक रहा है।
  • देश में सीमेंट की बोरी 270 रुपये से लेकर 440 रुपये में मिल रही है।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे