Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी इन 8 विभागो मे बम्पर भर्ती 10वी 12वी की अब नौकरी पक्की

Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी योग्य उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी 10वी 12वी पास है तो सरकारी नौकरी पक्की। जुलाई महीने मे इन 8 विभागो मे निकली है बम्पर भर्ती कर सकेंगे आवेदन तो ऐसे मे जिन लोगो का सपना था एक सरकारी नौकरी का अब उन सभी उम्मीदवारो का सपना पूरा होगा, तो जल्द करे आवेदन नही तो निकल सकती आवेदन की अंतिम तारिख तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको जुलाई महीने मे होने वाले सभी विभागो की भर्ती के बारे मे बताएंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

july 2 lakh bharti
july 2 lakh bharti

Sarkari Naukri

दोस्तो अगर आप भी एक सरकारी नौकरी की तलाश मे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है इन 8 विभागो मे जाने का तो दोस्तो हम नीचे एक-एक नौकरी के बारे मे डिटेल से समझाएंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट मे निकली 59 पदो पर भर्ती इसमे भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। यह जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती है। इसमे आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की योग्यता ग्रेजुएशन इन लॉ होनी चाहिए। आयु की बात करे तो 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारिख की बात करे तो 2 अगस्त है। आवेदन फीस 450 से लेकर 700 रूपए है। सैलरी की बात करे तो 23,700 से लेकर 1,06,700- पर महीना मिलेगा।

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड मे लगभग 430 पदो पर निकली भर्ती जो एग्रीकल्चर सुपरवाइजर मे होनी है। इसमे आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की योग्यता 12वी य ग्रेजुएशन होनी चाहिए वो भी एग्रीकल्चर से। और आयु की बात करे तो 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तारिख की बात करे तो 13 अगस्त है। आवेदन फीस की बात करे तो 400 से लेकर 600 रूपए तक है। सैलरी की बात करे तो लेवल 5 है।

3 विभाग मे बम्पर सरकारी भर्ती

एक और वैकेंसी है जो पूरे देश के लिए है, All India Institute Of Medical Sciences (ALLMS) इस वैकेंसी मे लगभग 775 पद है जिसमे स्टोर-कीपर-कम,क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट DEO कोडिंग क्लर्क,ऑफिस अटेंडेंट और अदर पोस्ट मे भी निकली है। जिसमे आवेदन करने के लिए योग्यता 10वी 12वी ITI, Diploma, Graduation, PG, MBA आयु की बात करे तो 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक कर सकते है। आवेदन के अंतिम तारिख की बात करे तो 14 अगस्त है। आवेदन फीस 3000 है। सैलरी लेवल 7 है।

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ओर से भर्ती निकली है, जिसमे 583 पद है, योग्यता ITI/ Diploma/Graduation) Related post, इस वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन की अंतिम तारिख 10 अगस्त है। आवेदन फीस 400 से लेकर 600 तक है सैलरी लेवल 8।

एक और वैकेंसी है जो SSC से है जिसमे 1558 पोस्ट है, जिसमे नॉन टेक्निकल और हवलदार पद है ,इसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की योग्यता मैट्रिकुलेशन (10वी) पास होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए और आवेदन की अंतिम तारिख 21 जुलाई है, जल्द करे आवेदन।

अन्य भर्तियो की अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुडे तथा दिए गए व्हाट्सएप बटन की मदद से किसी और को इन भर्तियो के फार्म भरने को जरुर कहे।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे