Seema Haider Big NEWS – देश में कई तरह की गतविधियां चल रही है जिसमें कई प्रकार की खबर देखने को मिलती है। इस समय देश में पाकिस्तान से आई महिला की चर्चा बहुत ही तेजी से चल रही है। क्योंकि पाकिस्तान हमारा विरोधी देश है आए दिन कोई न कोई घटना देखने को मिलती है। जब से देश में सीमा हैदर आई है तब से कई तरह के विरोध देखने को मिल रहे हैं। यही नहीं सीमा हैदर के आने से देश में सुरक्षा को लेकर भी कई प्रकार के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। कि एक नहीं बल्कि दो देशों की सीमा को पार करके सीमा हैदर भारत आ पहुंची है। इसमें क्या कोई राज है या फिर प्रेम का मामला है। इस पर कई तरह की जांच टीम जांच करने में जुटी हुई है।
Seema Haider Big NEWS
आपको बता दें कि इस मुद्दे का खुलासा सीमा हैदर के हिंदुस्तान आने के बाद से सामने आया। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर हिंदुस्तान के नोएडा में रहने वाले युवाक सचिन के बीच की प्रेम कहानी की है। सीमा हैदर जब पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान आई इसके बाद से ही कई तरह के सावाल सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि सचिन और सीमा PUBG Game में मिले जिसके बाद इनकी स्टोरी आगे बढ़ी। और धीरे – धीरे दोनों में प्यार हो गया और यह प्यार परवान चढ़ने लगा। सीमा हैदर की पहले से ही शादी सुदा है और इनके चार बच्चे भी है जिन्हें लेकर सीमा हैदर हिन्दुस्तान आई है। सीमा हैदर के हिन्दुस्तान आने के बाद से बवाल कुछ ज्यादा ही मचा हुआ है।
पाकिस्तान से कई धमकी भरे मैसेज भी आ रहे हैं। सीमा हैदर को वापस बुलाने के लिए उसका पति बिनती भी करता है। परंतु सीमा हैदर सचिन के साथ रहने के लिए तैयार है। और वह हिन्दुस्तान छोड़कर जाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है। परंतु इन तमाम मुद्दों को देखते हुए देश में सुरक्षा का भी सवाल उठाया जा रहा है। कि कैसे कोई चोरी छुपे देश में आ जाता है। किस प्रकार की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। पाकिस्तान से आने के बाद सीमा हैदर पर एटीएफ की कड़ी नजर बनी हुई थी। सीमा हैदर को हिरासत मे लिया गया है। और सावाल जवाब भी किए गए हैं। सीमा हैदर के पास चार पासपोर्ट और दो कैसट बरामद किए गए हैं।
सीमा हैदर को एटीएस ने पकडा
यूपी एटीएस के द्वारा किए गए सावल में दो से तीन बार एक ही तरह का जवाब दिया सीमा हैदर ने और जब चौथी बार एटीएस ने सीमा हैदर से सवाल जवाब किया तो सीमा हैदर का बयान अलग पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है। कि सीमा हैदर एक पाकिस्तानी जासूस है। और पाकिस्तान ने जाजूसी के लिए हिंदुस्तान भेजा है। बयान सबूत और दस्तावेज आपस में मेल नहीं खा रहे हैं। ऐसे में सीमा हैदर एटीएस के शिकंजे में फसती जा रही है सीमा हैदर। एटीएस के द्वारा किए गए पूछताछ से काई खुलासे देखने को मिले है। जिससे नोएडा में सचिन के घर के बाद भीड़ जमा हो गई। और पोस्टर बैनर लेकर सीमा हैदर के खिलाफ बिरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर देश की कई सारी एजेंसिया जांच कर रही है।
संगठन ने बयान बाजी की
सीमा हैदर को लेकर कई बयान बाजी और देश के कई सारे हिन्दू संगठन ने इस विषय में कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। अभी तक के जांच पड़ताल में पूरी तरह से सीमा हैदर को जूसूस नहीं घोषित हुई है। परंतु सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने के संकेत यूपी पुलिस अधिकक्षक द्वारा दिए गए हैं। देश के जानाकरी बहुत ही अहम है और अगर कोई दूसरे देश से आया है तो उस पर पूरी तरीके से विश्वास नहीं किया जाएगा। क्योंकि देश में कई तरह के मामले देखने को मिलते हैं। तो इसलिए सभी लोगों को सातर्क रहने की आवश्यकता है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |