SDM Jyoti Maurya : सीएम योगी का बडा एक्शन दोनो की नौकरी फँसी प्रदेश के लोग ध्यान दे बडी खबर
SDM Jyoti Maurya : एसडीएम ज्योति मौर्या की चर्चा इस वक्त पूरे भारत मे हो रही है, क्योकी यह एक ऐसा वाक्या है, जिसको लेकर देश की सभी महिलाए एवं पुरुष दोनो टकटकी लगाए बैठे है इस मामले को लेकर वही समाचार एजेंसिया भी खुब इनसे अपनी टीआरपी बढा रही है, इसी को देखते हुए ज्योती मौर्य और इनके बीच के मामले को लेकर योगी सरकार द्वारा खतरनाक एक्शन लिया जा चुका है, जिसको देखते हुए खबर काफी ज्यादा तूल पकड रही है, इस बारे मे एक बडी खबर सामने आई है, जिसे सभी लोगो को जानना बहुत जरुरी है, की प्रदेश मे क्या क्या हो रहा है।

SDM ज्योति मौर्य की बडी खबर
एसडीएम ज्योती मौर्य खुद के बल पर इस पद पर नही गई है, बल्कि उनके पति द्वारा मेहनत करके उन्हे लगातार पढाकर इस पद पर पहुचाया है, जिसके बाद वह SDM बनी इस संघर्ष मे पति ने कभी भी ज्योती मौर्य का साथ नही छोडा पर पैसे के चक्कर और रुतबे मे पति को ठोकर मार दी है, इस मामले को तूल पकडा दिया मिडिया ने क्योकी मामला काफी संगीन था SDM मोर्य ने अपना एक ब्याफ्रेंड भी बना लिया जो कमांडेंट के पद पर था। दोनो ने एक एसी हद पार की अन्त मे ज्योति मौर्य के अपने पति से छुटकारा पाना चाहा जिसके बाद मामला तूल पकड लिया प्रशासन के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी इस मामले की जॉच कर रही है, जिसके बाद रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
योगी का एक्शन ज्योदी मौर्य को लेकर
मामले को देखते हुए सीएम योगी तक इस मामले को पहुचाया गया जिसके बाद सीए ने सख्त ऐक्शन लिया और जॉच के निर्देश भी दिए जिसमे दोनो की नौकरी खतरे मे बताई जा रही है, मामले मे दोषी SDM ही पाई जा रही है, क्योकी अवैध तरीके से पैसे और वसुली का भी मामला लिखित रुप से मिला है, जो वायरल हो रहा है।
इस खबर के बाद बहुत से पति अपनी पत्नियो को भी पढाई के लिए प्रयागराज भेजा था जिसमे सभी शादीशुदा मिहालो की पढाई को उनके पतियो द्वारा बंद करवाकर घर बुला लिया गया है, क्योकी कोई नही चाहता की बडे पद पाने के बाद वह अपने परिवार और पति को भूलकर किसी और के साथ रहे इस मामले मे कईयो के ट्वीट वायरल हो रहे है। जिसमे लोग भी खुब मजे ले रहे है। और कह रहे है, नही बनना है, हमे हिरा ठाकुर।
यह खबर आपको ठीक लगी हो तो दिए गए WhatsApp शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।