Bihar Teacher Bharti : बिहार अध्यापक भर्ती मे अध्यापक को इतनी मिलेगी सैलरी ध्यान दें उछल पडोगे ध्यान दें

Bihar Teacher Bharti : बिहार मे अभी हाल ही मे बडे स्तर पर अध्यापक के पदो पर बम्पर भर्तिया होनी है, जिसके लिए कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदो पर विज्ञप्तिया जारी की है, जिसमे आवेदन करने वालो की संख्या 40-50 लाख मे होगी क्योकी इस भर्ती मे किसी भी राज्य का व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसके लिए आयोग ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है, पर मामला सैलरी को लेकर काफी ज्यादा चिन्ता का विषय बना हुआ है, की आखिर इसमे नौकरी पाने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी इस बारे मे नीचे पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है।

bihar teacher bharti salary
bihar teacher bharti salary

बिहार अध्यापक भर्ती सैलरी

BPSC Teacher Recruitment द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती मे जारी विज्ञापन मे जिक्र किया गया है की उक्त पदो पर भर्ती के लिए अभी आवेदन 12 जुलाई तक होगे जिसके बाद अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 को परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद दिसम्बर महीने मे रिजल्ट जारी किया जाएगा। पर जारी नाटिफिकेशन के अनुसार इसमे सैलरी अलग अलग है, जो इस प्रकार है।

  • कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक की सैलरी 25 हजार रुपये प्रति महीना व अन्य भत्ते अलग से है।
  • कक्षा 9 से 10 वालो का मूल वेतन 31 हजार रुपये तथा अन्य भत्ता और मिलेगा।
  • वही कक्षा 11 से 12 वालो को 32 हजार साथ ही साथ अन्य भत्ता भी और जोडकर मिलेगा।
  • नियमानुसार वेतन मे नई पेंशन योजना भी लागू रहेगी।

बिहार अध्यापक भर्ती वैकेंसी डिटेल्स

बिहार अध्यापक भर्ती के लिए सबसे अधिकत वैकेंसी की बात करे तो कई विषयो के शिक्षक के लिए नाटिफिकेशन जारी किया है, जो की इस प्रकार है।

कक्षा 9 से 10 तक के कुल पद
  • हिंदी विषय में कुल 5486 पदों पर नियुक्ति होगी।
  • इसके अलावा अंग्रेजी 5425
  • विज्ञान में 5425,
  • गणित में 5425,
  • सामाजिक विज्ञान में 5425,
  • संस्कृत में 2839,
  • उर्दू में 2300,
  • अरबी में 200,
  • फारसी में 300
  • बांग्ला में 91 पदों पर
कक्षा 11 से 12 अध्यापक के पद
  • कंप्यूटर सांइस के कुल 8395 पदों पर नियुक्ति होगी।
  • इतिहास के लिए 5870,
  • राजनीति शास्त्र के लिए 5354,
  • भौतिक विज्ञान के लिए 3022,
  • अंग्रेजी के लिए 3535
  • हिंदी के लिए 3221 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

नोट : बहुत से और भी विषय है, जिसके लिए अध्यापक को पदो पर भर्तिया होनी है, ऐसे मे आप एक बार सैलरी और किस विषय से कितने पद है, ये देखने के बाद ही आवेदन करें तो ज्यादा बेहतर होगा तथा इस जानकारी को किसी आवेदनकर्ता या फार्म भरने वाले युवाओ के पास जरुर शेयर करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.