Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

SSC CGL की हो रही परीक्षा पर विशेष जानकारी

इन दिनो सबसे लोकप्रिय एसएससी सीजीएल (SSC CGL 2017) परीक्षा चल रही है। SSC CGL Tier-1 Exam 5 August से 25 August 2017 तक चलेगा तो आज के इस लेख मे हम आपको इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण Topic को बताएगे जिनसे कुछ दिनो मे आप भी परीक्षा दे तो तैयारी को बहुत ही मजबूत करने मे हमारी यह जानकारी आपकी काफी मदद करें एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर यह समीक्षा तैयार की गई है, नीचे दि गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

SSC CGL 2017 की परीक्षा मे क्या पूछा जाएगा

  • SSC CGL टीयर 1 Online Exam के माध्यम से हो रहे है।
  • बहुविकल्पीय प्रकृति के 100 प्रश्न सम्मिलित किया गया था।
  • प्रश्न पत्र को 4 अनुभागों में बांटा गया था।
  • कुल मिलाकर 200 अंक के लिए होने वाली इस परीक्षा में रीज़निंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य जागरूकता अनुभाग सम्मिलित थे।
  • Negative Marking 0.5 है।
  • समय 60 मिनट का दिया जा रहा है।
Subjects Name Questions  Marks
रीज़निंग और जनरल इंटेलिजेंस  25  50
जनरल अवेयरनेस  25  50
नुमेरिकल एप्टीट्यूड  25  50
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन  25  50
 कुल 100  200

इस वक्त हो रही SSC CGL की परीक्षा कैसी है

कुछ कहॉ नही जा सकता है, पर अभी तक 5 अगस्त से जितनी भी परीक्षाए आयोजित कि गई है, उन्हे माने तो पिछले वर्ष के हिसाब से मध्यम स्तर के प्रश्न पूछे जा रहे है, यानी न ज्यादा कठिन न ज्यादा सरल क्योकि यह पहली बार Online आयोजित हो रही है, इसलिएSSC CGL 2017 PAR VISHESH

SSC CGL मे Reasoning से कितने प्रश्न पूछे जाते है।

August मे आयोजित होने वाली अब तक की परीक्षा के अनुमान से देखे तो नीचे कुछ सारणी मे हमने दर्शाया है, कि किन Topic से कितने प्रश्न पूछे जा सकते है, रीजनिंग पर पकड़ रखने वाले और अधिकतम अभ्यास करने वाले अभ्यर्थियों ने 20-22 प्रश्न आसानी से हल किए होंगे।

Topic No. Of Questions
Syllogism 1-2
मैट्रिक्स (Matrix) 1-3
गैर-मौखिक (पानी छवि) Non-Verbal (water Image) 1-2
असंगत की पहचान (Odd one out) 3-5
दिशा बोध (Direction Sense Test) 1-4
एनालोगी (Analogy) 1-2
अनुक्रम (Series) 7-8
रक्त सम्बन्ध (Blood Relation) 1-2
अन्य (Miscellaneous) 8-9

SSC CGL की परीक्षा मे Math से कितने प्रश्न पूछे जाते है

इन दिनो चल रही परीक्षाओ के मद्देनजर नीचे देख सकते है कि कितने प्रश्न पूछे जा सकते है आगामी परीक्षाओ मे गणित मे Revision करे उन्ही प्रश्नो का जिन पर आपकी अच्छी पकड है उन्हे दोहरा ले कोशिश करे कि 18-20 प्रश्न हल कर सके जिससे Result अच्छा आ सके

Topic No. Of Questions
साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ / हानि और प्रतिशत 6-8
क्षेत्रमिति 1-3
त्रिकोणमिति 2-4
बीजगणित 4-6
कार्य और समय 1-2
ज्यामिति 2-4
चाल और दूरी 1-3
औसत 1-2
डीआई (DI) 4,5

SSC CGL की परीक्षा मे English से कितने प्रश्न पूछे जाते है।

Topic No. Of Questions
वाक्य सुधार 3
त्रुटी पहचान 3
लोकोक्ति/मुहावरें 3
पैराजम्ब्ल 2
पर्यायवाची/विलोम 3-4
वाक्य के लिए एक शब्द 1-2
वर्तनी त्रुटी 1
क्लोज़ टेस्ट 5

SSC CGL की परीक्षा मे GK, GS से कितने प्रश्न पूछे जाते है

Topic No. Of Questions
इतिहास 4-6
भूगोल 1-3
राज्यव्यवस्था 3
आर्थिक 3
सामान्य विज्ञान 3-6
कर्रेंट अफेयर 4-5

SSC CGL मे कितने Marks लाने पडेगे

हमारा मानना है, कि यदि आप नीचे दिए गए इन अंको तक पूर्ण प्रश्नो के आकलन के अनुसार अंक प्राप्त कर सकते हो तो लगभग आपकी यह परीक्षा उत्तीर्ण होने मे कोई रोक नही सकता है, हम पिछले साल की Cutt-Off merit List भी दिखाएगे जिससे आप अपनी तैयारी की रणनिति उसी प्रकार करे जिससे Selection प्राप्त कर सके।

Candidates संभावित Cutt_off Marks
General  127-132
OBC  117- 122
SC  104-109
ST  93-98

SSC CGL 2016 Cutt-Off Merit List

SSC CGL Tier-1 की 2016 तक की Cutt-Off Merit List नीचे सारणी मे दि गई है, जिससे आप आकलन लगा सके की 2017 की मेरिट लिस्ट मे कितनी वृद्धि या कमी होगी।

Category Cutt-Off
SC 114
ST 103
OBC 125.50
Ex-S 92
OH 97
HH 20.00
VH 68
General 137

तो Students आपने इस लेख के माध्यम से समझ ही लिया होगा की किस प्रकार से तैयारी करनी है, और किन Topics पर नजर रखनी है, इस जानकारी से सम्बन्धित अगर आपके पास कुछ प्रश्न हो तो हमे नीचे Comments के माध्यम से पूछे तथा इस जानकारी को ज्यादा लोगो तक पहुचाए।

More Article:

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.