Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

SSC OTR Registration : SSC की तैयारी करने वाले ध्यान दे ऐसे करे रजिस्ट्रेशन सब कुछ स्टेप बाई स्टेप

SSC OTR Registration : कर्मचारी चयन आयोग के अभ्यार्थियो के लिए एक बहुत ही बडी अपडेट है, जिसमे लाखो की संख्या मे तैयारी करने वाले छात्रो के लिए यह सूचना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, ऐसे मे उनके लिए आयोग द्वारा अभी हाल ही मे वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो गया है, जिसके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा एक नई आधिकारिक वेबसाईट भी लान्च की है, जिसकी मदद से सभी SSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारो के लिए नई वेबसाईट मे फिर से औटीआर का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

SSC OTR REGISTRATION 2024
SSC OTR REGISTRATION 2024

SSC OTR Registration

कर्मचारी चयन आयोग ने अभी तक जो उपलब्ध वेबसाईट थी उस पर एक बार रजिस्ट्रेशन करने व दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको प्रत्येक बार केवल आवेदन जारी होने वाले फार्म पर जाकर पेमेंट करना होता था और आपके सभी दस्तावेज अपने आप उस नए आवेदन फार्म मे संलग्न हो जाते थे पर आयोग द्वारा इस नई प्रक्रिया को सभी SSC उम्मीदवारो के लिए जरुरी किया गया है।

नए SSC OTR Registration मे अभ्यार्थी को फिर से इस नई वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसमे एक बार रजिस्टर्ड हो जाने और दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको दोबारा से अपने दस्तावेज सबमिट करने की जरुरत नही पडेगी।

आयोग: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पुरानी वेबसाइट: ssc.nic.in
नई वेबसाइट: ssc.gov.in
वेबसाइट लॉन्च की तारीख: 17 फरवरी, 2024

New Business Idea 2024 : मात्र एक बिजनेस से कमाए 1.5 लाख से 3 लाख महीना, जाने कैसे होगा शुरु

SSC One Time Registration Documents

आपके कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी।

  • Class 10th Marksheet
  • Class 12th Marksheet for CHSL & CGL
  • Passport Size Photograph
  • Signature
  • Graduation Mark Sheet (For CGL)
  • PWD and Category Certificate (If Applicable)
  • Other Certificate.

SSC One Time Registration Process

सबसे पहले यह आवेदन सभी कोई कर सकते है, पर जो SSC की तैयारी करते है, उनके लिए यह अनिवार्य होगा। इसके लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा तथा फीस की बात करें तो इसमे सभी कैटेगरी के लिए 0 रुपये शुल्क है।

  • SSC One Time Registration OTR Online Form 2024 की Official Website पर जाए।
  • Login or Register के विकल्प पर आप क्लिक कर देंगे।
  • New Candidate One Time Registration का विकल्प आएगा। Continue के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • Registration Form आएगा जिसमे आप Personal Details को भर कर Save & Next पर क्लिक कर देंगे।
  • Password Creation करके Login User Id और Password को बना लेंगे।
  • Save & Next पर क्लिक कर देंगे।
  • Nationality, Address, Education सभी जानकारी को भर लेंगे।
  • उसके बाद Save & Next के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • Candidate’s Details की सभी जानकारी को एक बार मिला लें।
  • सही पाएं जाने पर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • Registration सफल हुआ।
  • प्राप्त Registration Number and Password को आप भविष्य के लिए सेव करके रख लेंगे।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here