SSC Translator Bharti : कर्मचारी चयन आयोग मे 10वीं, 12वीं पास के लिए बम्पर भर्ती कमाल की नौकरी

SSC Translator : एसएससी ट्रांसलेटर के पदो पर आवेदन का मौका जल्द करे आवेदन ,कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पदो पर भर्ताियां करने के लिए आवेदन शुरू करदी है । ये नियुक्तियां केन्द्र सरकार के मंत्रालयो ,विभागो,कार्यलयो,रेलवे बोर्ड सहित अन्य संस्थानो मे की जाएगी । पदो की संस्खा फिलहाल तय नही है। इनकी घोषणा बाद मे की जाएगी । इच्छुक अभ्यार्थी इन पदो के लिेए ऑवेदन कर सकते है । आवेदन की अंतिम तारिख 4 अगस्त 2022 है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदत से आपको पूरी जानकारी देंगे। नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

SSC TRANSLATOR BHARTI

SSC Translator Bharti

कर्मचारी चयन आयोग ने हिन्दी अनुवादक भर्ती का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी कर दिया है । 4 अगस्त तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे हिन्दी अनुवादक के रिक्त पदो के संबंध मे  जानकारी एसएससी की वेबसाइट पर कुछ दिनो बाद दी जाएगी । इसकी लिखित परीक्षा अक्टूबर मे कराई जा सकती है । केन्द्री सचिवालय रेलवे बोर्ड सेना मुख्यालय और केन्द्र सरकार के कार्यालयो और मंत्रालयो मे कनिष्ठ अनुवादक ,कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक और वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक की भर्ती की जाएगी  । समूह ख के यह पद अराजपत्रित श्रेणी के है।एसएससी के वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो गया है । 4 अगस्त तक आनलाइन शुल्क जमा करके फार्म भरा ज सकता है ।

SSC Translator Eligibility

जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के योग्यता के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • हिन्दी मे मास्टर डिग्री प्राप्त हो ।स्नातक स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के तौर पर पढी हो या परीक्षा का माध्यम रही हो ।
  • अंग्रेजी मे मास्टर डिग्री प्राप्त हो। स्नातक स्तर पर हिन्दी एक विषय के तौर पर पढी हो या परीक्षा का माध्यम रही हो ।
  • किसी भी विषय मे मास्टर डिग्री प्राप्त हो य हिन्दी विषय से पास की हो

अन्य जरूरी योग्यता :

हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद मे सर्टिफिकेट कोर्स किया हो । डिप्लोमा प्राप्त हो या अनुवाद कार्य मे दो वर्ष का अनुभव हो।

सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर योग्यता:

  • हिन्दी मे मास्टर डिग्री प्राप्त हो स्नातक स्तर पर अंग्रेजी को एक विषय के तौर पर पढा हो य वह परीक्षा का माध्यम रहा हो
  • अंग्रेजी मे मास्टर डिग्री हो। स्नातक स्तर पर हिन्दी के विषय के रूप मे अध्यन किया हो । या वह परीक्षा का माध्यम रहा हो
  • किसी विषय( हिन्दी और अंग्रेजी विषय के अलावा ) मे मास्टर डिग्री हो ।

अन्य जरूरी योग्यता :

हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद मे सर्टिफिकेट कोर्स किया हो । डिप्लोमा प्राप्त हो या अनुवाद कार्य मे तीन वर्ष का अनुभव हो।

Follow करें  Click Here