TATA Punch EV Car : टाटा की पंज कार 1 लाख मे घर लाए एक बार चार्ज मे 300 km चलेगी
TATA Punch EV : भारत मे के अलावा देश विदेश मे इन दिनो सबसे ज्यादा लोग ईलेक्ट्रिक कार एवं बाइक बहुत ही ज्यादा लोग खरीद रहे है, तो उनके लिए यह बहुत ही बढिया खबर हो सकती है, क्योकी अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है, तो आपको मात्र 1 लाख रुपये मे TATA Punch EV माडल घर ला सकते है, और यह कार 300 km से ज्यादा का रेंज बडी आसानी से दे देती है। आइए जानते है, कैसे आप मात्र 1 लाख मे इसे पा सकते है।

TATA Punch EV
टाटा पंज की इस इलेक्ट्रिक कार की बहुत ज्यादा डिमांड इन दिनो है, क्योकी इसके मुकाबले जितनी भी मार्केट मे EV Cars आ रहे है, वह इससे टक्कर नही ले सकती है, आज के एक रिपोर्ट अभी हाल ही मे टाटा मोटर्स ने ऐले किया है की अपनी सभी इलेक्ट्रिक कारो मे 1 लाख रुपये से अधिक की छुट टाटा कंपनी दे रही है। पर अभ बात आती है, की कैसे आप टाटा पंज ईवी मात्र 1 लाख रुपये देकर कैसे घर लाएगे इस बारे मे पूरा मामला जानते है।
TATA Punch EV Specification
इस कार की सबसे धाकड बात यह है, की पहले तो यह भारत मे निर्मित भारतीय कार है, दुसरी यह बिना पेट्रोल, डीजल के चलेगी इसमे 25 kWh का लिथियम की बैटरी लगी हुइ है, जिसे 100% चार्ज करने के लिए 3.6 घंटे का समय लगता है वही एक बार चार्ज होने के बाद आप बडी आसानी से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 315 किलोमीटर का सफर बडे आराम से तय कर सकते है।
TATA Punch EV Price
इस कार के कई वेरियंट मार्केट मे उपलब्ध है ,पर इलेक्ट्रिक कारो के रेट थोडा पेट्रोल, डीजल वाली कारो की तुलना मे काफी अधिक रहते है, पर टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही मे अपनी कारो के रेट मे 1 लाख से ज्यादा की छुट प्रदान की है, बाजार मे आज से पहले TATA Punch EV की शोरुम प्राइस 11,54,168 रुपये था लेकिन अब आप इसे मात्र 10,98,999 रुपये मे घर ला सकते है, जिसके लिए आप चाहे तो 1 लाख मात्र देकर और प्रति महीने कुछ किस्त देकर कार को घर ले जा सकते है।
TATA Punch EV Finance Plan
टाटा की इस कार की आनरोड प्राइस 11 लाख के आस पास है, ऐसे मे आपको केवल 1 लाख रुपये देने होगे बाकी के आपको लोन लेना पडेगा जिसके लिए आपको कुछ कैलकुलेशन बताते है, जिसमे आपको अगर 5 वर्ष के लिए लोन लेना होगा तो आपको 60 किस्त EMI भरनी होगी जिसमे आपको प्रति महीने की 18 से 20 हजार रुपये की किस्त बनेगे वही आप इसे घटा व बढा भी सकते है।