July Best Car Launch : जुलाई महीने मे गर्दा उडा दिया ये नई कारे लान्च लालच आ जाएगा देखकर जाने कौन सबसे ज्यादा पापुलर

भारत मे कार का मार्केट बहुत ही तेजी से ग्रो हो रहा है, जैसे जैसे साल दर साल बितते जा रहे है, तमाम तरह की नई नई कम्पनियो भारत मे कार लान्च कर रही है इसी को देखते हुए अभी हाल ही मे मिली खबरो के अनुसार पता चला है, की जुलाई और अगस्त महीने मे भारत मे बहुत से कारे लान्च होने वाली है, जो अपने आप मे अन्य कारो की तुलना मे ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है, वर्तमान समय मे बढते कार बाजार का मार्केट कई प्रकार की गाडियो से बढता जा रहा है, अगर आप भी कार के शौकीन है, तो आपको इस खबर को ध्यान देना जरुरी है।

Honda, TATA, Toyota, Kia जैसी कार कम्पनियो ने अपनी कुछ कारो को मार्केट मे लान्च करने वाली है, जिसके लिए लाखो की संख्या मे लोग इस बारे मे खोजना शुरु कर चुके है, ऐसे मे कार और कार के रेट की पूरी लिस्ट प्रस्तुत है।

july upcoming car
july upcoming car

जुलाई मे लान्च होने वाली कार

KIA कम्पनी की सेल्टास फेस लिफ्ट इस कार की चर्चा बहुत ही तेजी से हो रही थी जिसके लिए ग्लोबल मार्केट मे यह कार लोगो को पसंद आ रही है, ऐसे मे फेसलिफ्ट वर्जन इंडिया कार 4 जुलाई को लान्च की जा चुकी है, जिसके लिए दो प्रकार के नए फिचर्स को इसमे रखा गया है।

Maruti Suzuki Invicto मारुति कार इनविक्टो का प्रीमियम MPV गाडी को 5 जुलाई को लान्च कि जा चुकी है, जिससे पूरे मार्केट मे इस मारुति की कार देखकर अच्छे रिविव्यू मिले जिसके बाद अभी इस कार को टोयोट के साथ पार्टनरशिप के अन्दर बनी है, अभी केवल इसकी बुकिंग शुरु है, इस कार को आप एक बार YouTube पर जरुर चेक करें।

Hyundai Exter : ह्ययूडई कंपनी ने भी अपनी नई कार को 10 जुलाई को मार्केट मे लान्च किया है, जो सीधि टाटा पंच को टक्कर देगी इसमे सिंगल पेन सनरुपए के साथ साश डैशकैंम और भी बहुत सार फीचर दिए है, कार को आपको देखना बनता है।

Citreon C3 Aircross फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी की 7 सीटर कार मार्केट मे आने वाली है, ऐसे मे इसकी किमत को 14 लाख रुपये बताया गया है, कार की खास बात यह है, की यह 7 सीटर होने के साथ इनोवा को सीधे टक्कर दे रही है, जिससे कार बाजार मे इस 7 सीटर अलग लुक मे पेट्रोल वर्जन मे उपलब्ध है।

Mercedes Benz GLC इस कार को भी अभी कुछ हिन दिन हुए है, लान्च करते हुए इसमे कुछ अपग्रेड किया गया है, जिसमे पावल इंजन के साथ साथ अन्य फीचर्स जोडे गए है, कम्पनी ने 2023 का नया माडल लान्च कर दिया है, जिसमे पावर जेनरेट करने वाला 192 बीएचपी का इंजन अपग्रेड हुआ है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.