UP Big News Today : युपी वालो के लिए योगी ने किया बडा ऐलान आज की बडी अपडेट तुरन्त ध्यान दें

UP News : उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, योगी सरकार ने अभी हाल ही मे कुछ बहुत बडे ऐलान किए है, जिसके बाद अधिकतर लोगो को इन प्रमुख खबरो को ध्यान मे रखना होगा दी गई समुचित जानकारी उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत है, उपलब्ध खबरे इस वक्त चर्चा मे है, उससे सम्बन्धित कुछ बडी खबरो को नीचे प्रस्तुत किया है अगर आप प्रदेश के नागरिक है, तो इसे ध्यान देना जरुरी है।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP Big News

योगी आदित्यनाथ ने युपी के लोगो के लिए ऐलान किया है, की अब किसी भी प्रकार से कोई भी माफिया या गुंडा किसी कारोबारी या व्यक्ति को कोई भी धमका नही सकता है, इस बारे मे प्रदेश मे हाई अलर्ट कर कार्यवाही करने के लिए सख्त नियम को लागू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री का निर्देश राज्य पशु बारहसिंहा, और राज्य पक्षी सारस के संरक्षण के लिए नई योजना बनाई जाए योगी सरकार ने इन नियमो को जल्द ही जारी कर दिए जाने के लिए आधिकारियो को निर्देश दे दिया है।

भीषण गर्मी के चलते आगरा मे स्कूल की टाईमिंग को बदल दिया गया है, जिसके चलते नए समय से स्कूल खोले जाएगे इसके लिए डीएम ने निर्देश जारी कर दिया गया है।

युपी मे कौशल विकास योजनाओ पर योगी का बडा ऐलान जारी कर दिया गया है, जिसमे 10 हजार परिश्रमिक वालो छात्रो को यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन और HCL द्वारा रुप रेखा तय की गई है, जिसके बाद युवाओ को नौकरी भी दी जाएगी। एक साल मे प्रशिक्षण के दौरान 6 माह की इंटर्नशिप होगी और युवाओ को 10 हजार रुपये महीना स्टाइपेड मिलेगा।

गजियाबाद मे अनाज फल सब्जी के बाद अब मिलेगा आर्गेनिक दूध NCONF की पहल पर डेरी विकास बोर्ड भी आया साथ।

युपी बडी खबर

उत्तर प्रदेश को PM Mitra Yojna का फायदा मिलेगा योजना से 2 लाख नए रोजगार तैयार होगे 1000 एकड से ज्यादा मे फैले ये पीएम मित्र पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर मिलेगे।

कोरोना के कई मामले प्रदेश मे आए है जिसमे प्रदेश मे 3 हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए है, आगरा मे 24 बच्चे कोरोना पाजिटिव मिले तथा स्कूलो मे मास्क लगाकर आने पर सरकार ने निर्देश जारी किए है।

वाराणसी और सारनाथ के बीच ट्रेनो की रफ्तार को बढाया जाएगा जिसके बाद 4 घंटे ब्लाक लेकर विभाग काम करेगा।

बनारस युनिवर्सिटी मे युपी का पहला बोन एंड टिशु बैक मशीनो का ट्रायल शुरु कर दिया गया है। इनमे कई ऐसे होते है, जिनके हाथ, पैर व शरीर के अन्य हिस्से की हड्डिया टूट जाती है। तो उन्हे यहा पर हड्डिया भी मिल जाएगी और बहुत से शरीर मे टुटे हिस्से भी मिलेगे।

योगी ने 61 माफियाओ की नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है, जिनके लिए सरकार तुरन्त एक्शन लेने वाली है।

गाडी या बाईक गलत तरीके से चलाने पर अब 18 हजार तक का चालान कट सकता है, नोएडा मे एक पहिए पर बाईक चलाकर रील बनाई जिसके बाद 18 हजार का चालान काटा गया है।

अपने प्रश्न पूछे