UP Board Result 2022 News : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट पर बहुत बडी खबर, अब ऐसे आएगा छात्रो का रिजल्ट
UP Board Exam 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद छात्रो के बीच रिजल्ट को लेकर बहुत बडी उलझन देखी जा रही है, बोर्ड ने रिजल्ट सम्बन्धित अभी बहुत ही जरुरी अपडेट जारी की है, जिसे नीचे दिए गए पूरे लेख मे प्रस्तुत कर रहे है, बोर्ड रिजल्ट सम्बन्धित सभी जानकारी को विस्तार से पढे।
UP Board Result 2022
यूपी बोर्ड 10th & 12th Result को लेकर 4775749 छात्र छात्राओ ने इस परीक्षा मे हिस्सा लिया था, जिसमे सभी को रिजल्ट जारी होने के लिए प्रतिदिन प्रेस व समाचार पर अपडेट रहते है, आपको बता दे की 271 केंद्रो मे बोर्ड की परीक्षा जारी की गई थी पर अभी बोर्ड ने कुछ जरुरी निर्देश जारी किए है, जिन्हे ज्यादातर छात्रो को इसके आगामी रिजल्ट के बारे मे अन्दर की बात नही पता है।
UP Board Result NEWS
अभी हाल ही मे बोर्ड की कापिया लगातार अध्यापको द्वारा चेक की जा रही है, जिसके मद्देनजर आपको बता की इस बार परीक्षा के अंको का मूल्यांक स्टेप मार्किंग के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बारे मे बहुत ही कम लोगो को पता होगा नीचे हम इस स्टेप मार्किंग मूल्यांकन के बारे मे बताया गया है।
UP Board Step Marking Rules
स्टेप मार्किंग प्रक्रिया को साधार शब्दो मे समझाते है – मान लिजिए किसी प्रश्न को सही हल करने पर 1+1+1 कुल तीन अंक निर्धारित है, और अगर उत्तर पुस्तिका मे केवल आधा प्रश्न भी सही लिखा गया है, तो छात्र को आधा अंक दिया जाएगा। इस प्रक्रिया को कई प्रकार से मूल्यांकन किया जाएगा इस बारे मे विस्तृत अपडेट जारी की गई है।