UP Free Gas & Ration : उत्तर प्रदेश मे फ्री गैस और राशन का आदेश योगी सरकार का बडा ऐलान जल्द उठाए फायदा

UP Free Gas Ration : उत्तर प्रदेश मे नई सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने सरकार की जीत पर मेनफेस्टो मे एक वादा किया था जिसमे प्रत्येक वर्ष होली और दिपावली के उपलक्ष्य मे 2 गैस सिलेण्डर देने की स्वीकृत दे दी गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे 1.25 करोड लोगो को इस योजना से लाभ मिलेगा ऐसे मे बडी संख्या मे इस खबर को आपको ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।

up free gas

UP Ujjwala Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई योजना उज्जवला योजना के अन्तर्गत होली के तहत फ्री गैस देने का बडा तोहफा उत्तर प्रदेश की जनता को दिया है, ऐसे मे अगर आफ यूपी के नागरिक है, तो किस प्रकार से इस योजना के अन्तर्गत फ्री मे गैस सिलेण्डर मिलेगा और अन्य सरकार द्वारा जारी होली के अन्तर्गत कौन कौन से लाभ मिलने वाली है।

खाद्य व रसद विभाग ने होली शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है. आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में उज्‍ज्‍वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेंडर और मुफ्त राशन देने की योजना को और आगे बढ़ाने की घोषण की थी ऐसे में, इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।

सरकार पर आने वाले खर्च इस 2 योजनाओ को पूरा करने मे
  •  गेहूं व चावल- 290 करोड़ प्रतिमाह, चार महीने का 1160 करोड़ रुपये
  • चना, नमक, तेल- 750 करोड़ प्रतिमाह, चार महीने का 3000 करोड़ रुपये

UP Government की अन्य योजना

होली के पर्व मे सरकार द्वारा की गई घोषणा जिसे सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के नागरिक इस योजना का लाभ ले सके।

  • होली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने
  • सार्वजनिक परिवहन में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की व्‍यवस्‍था
  • मेधावी छात्राओं को स्‍कूली देने की योजना पर विचार हुआ।
अपने प्रश्न पूछे
)?$/gm,"$1")],{type:"text/javascript"}))}catch(e){d="data:text/javascript;base64,"+btoa(t.replace(/^(?:)?$/gm,"$1"))}return d}-->