UP LEKHPAL BHARTI : उत्तर प्रदेश लेखपाल PET पर बड़ा फैसला आज जाने बडी खबर
UP Lekhpal Bharti : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2022 के अन्तर्गत भर्ती परीक्षा के लिए PET Shortlisting Process के बारे मे अभी भी लाखो अभ्यार्थीयो को संसय बना हुआ है, ऐसे मे छात्र एवं छात्राए अभी इस बारे मे पूख्ता जानकारी नही जारी की गई है, आज की तिथि मे आयोग शार्टलिस्टिंग का फैसला लेने वाली थी ऐसे मे कोई अपडेट जारी नही हो सकी पर मुख्य खबरो के अनुसार आपको नीचे सभी कुछ UP Lekhpal Bharti के बारे मे बडी खबर पढना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
UP Lekhpal Bharti
UPSSSC Lekhpal Bharti के अन्तर्गत 10 लाख से ऊपर अभ्यार्थीयो ने आवेदन कर दिया होगा ऐसे मे सबसे ज्यादा आवेदन मे उन अभ्यार्थीयो की संख्या सबसे ज्यादा है जिन्हे फीस को देखकर आवेदन किया है, ऐसे मे आयोग की अब तक परीक्षा के लिए टेंडर भी जारी करेगी साथ ही साथ सबसे ज्यादा मुद्दे का कारण PET है, जिसमे अभी भी अभ्यार्थीयो के लिए संसय बना हुआ है ऐसे मे आपको बता दे की आयोग की तैयारी मे सबसे ज्यादा समस्या इस PET पास वाले अभ्यार्थी और बिना pet पास वाले अभ्यार्थीयो मे से बोर्ड ने साफ तौर पर यह व्यक्त किया था की दोनो ही इस परीक्षा मे बैठ सकते है, पर अभी इसमे भी किसी प्रकार का आयोग के अन्तर्गत बहुत कुछ स्पष्ट नही किया गया उपलब्ध छात्रो को अभी अपनी तैयारी पर मुख्य फोकस से ज्यादा इस समस्या पर चिंता व्यक्त हो रही है।
- IMPORTANT GK Question : 5000 से ज्यादा सामान्य ज्ञान प्रश्नो की महत्वपूर्ण पुस्तक डाउनलोड करें
- UP Lekhpal Recruitment 2022: लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के शुरू होने में बचे हैं कितने दिन जाने आज की खबर
UP LEKHPAL BHARTI SHORTLIST
लेखपाल भर्ती के लिए शार्टलिंस्ट की प्रक्रिया अभी तक सिद्ध नही हो सकी है, पिछले कई सालो पहले इस भर्ती के लिए आवेदन जारी किया जा चुका था जिसमे श्रेणी सम्बन्धित समस्या के कारण भर्ती को रद्द करना पडा था ऐसे मे वही भर्ती अब हो रही है, और अब PET पास वाले और बिना पास वाले दोनो प्रकार के अभ्यार्थीयो ने आवेदन किया है, पर शार्टलिस्टिंग प्रक्रिया और कट आफ प्रक्रिया अब तक सिद्द नही है, कुछ स्त्रोत द्वारा आयोग इसी महिने अपनी शार्टलिस्ट की प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर सकती है पर परीक्षा का आयोजन चुनाव के बाद ही किया जाना लगभग तय सा है।
उपलब्ध भर्ती सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेटं मे पूछे तथा इस लेख को किसी अन्य के साथ जरुर शेयर करें।