UP NEWS Today : उत्तर प्रदेश आज की बहुत बडी खबर नए नियम लागू प्रदेश मे योगी ने कमाल कर दिया आज

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबरो एवं आज के मुख्य ,समाचरो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार ने सबसे बडे ऐलान कर दिए है, जिसमे वाहन चालको के लिए सख्त आदेश जारी। खिलाडियो के लिए बडी सुविधा का ऐलान,योगी सरकार का एक और बडा फैसला यूपी मे शैक्षणिक संस्थाओ से बाहर होंगे माफिया और अपराधी आदि पर बदलाव देखने को मिलेगा क्योकी योगी सरकार इन दिनो बहुत तेजी से एक्शन ले रही है, नए नियमो को यूपी के सभी लोगो को ध्यान देना आवश्यक है।

UP NEWS 4 JULY TODAY
UP NEWS 4 JULY TODAY

उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबर

CM योगी का बडा निर्देश , सार्वजनिक परिवहन वाले सभी वाहन चालको का होगा पुलिस सत्यापन किरायेदारो की भी देनी होगी जानकारी। यूपी कैबिनेट की बैठक मे योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए जिसमे से 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावो को मंजूरी दी प्रदेश मे 2 पावर प्लांट खोले जाएंगे।
यूपी मे सस्ती बिजली का रास्ता साफ, योगी सरकार के इस फैसले से मिलेगी सभी प्रदेशवासियो को राहत इसके लिए कैबिनेट ने लगाई मुहर, यूपी मे लोगो को मिलेगी सस्ती बिजली 18000 करोड रूपए की लागत से लगेंगे दो थर्मल पावर प्लांट, जिसमे 1600 मेगावाट क्षमता की ओबरा डी तापीय परियोजना को मंजूरी सस्ती मिलेगी बिजली।
उत्तर प्रदेश के युवाओ के लिए बहुत ही अच्छा फैसला लिया गया है की खिलाडियो को घर बैठे मिलेगी खेल सुविधाओ की जानकारी योजनाओ व प्रवेश के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन इस पोर्टल के जरिए, इसका लाभ लेने के लिए भी आवेदन कर सकते है।
योगी सरकार का एक और बडा फैसला यूपी मे शैक्षणिक संस्थाओ से बाहर होंगे माफिया और अपराधी, साफ-सुथरी छवि वालो को मिलेगी जगह यानी की शिक्षा को अपराधी मुफ्त बनाएगी सरकार इसके लिए बडा कदम उठाया गया।
योगी सरकार ने ई-कारोबारियो को दी बडी राहत, समाधान का मिलेगा लाभ कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। ई कॉमर्स कारोबारियो को बडी राहत एक फीसदी टैक्स देकर रिटर्न से मुक्ति मिलेगी। इस सरकार ने ई कॉमर्स कारोबारियो को बडी राहत देते हुए उन्हे समाधान योजना का लाभ दे दिया है, इनको महज एक फीसदी टैक्स देना होगा।

UP BIG NEWS Today

गौतमबुध्दनगर को योगी सरकार का तोहफा, ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया और साथ ही 45 करोड से बनेगा 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी वाला अस्पताल। 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश मे मनाया जाएगा वन महोत्सव सीएम योगी ने कहा- हमे मिलकर पौधारोपण का नया रिकार्ड बनाना है।
बाढ के कारण फंसे हिमाचल प्रदेश मे लोगो को वापस लाने के लिए अफसरो को दिए निर्देश, महिला शिक्षा-संघ ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर किया प्रदर्शन पेंशन को बहाल किए जाने को लेकर संघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा।
यूपी बेसिक टीचर ट्रांसफर एक जिले से दूसरके जिले मे परस्पर तबादले के आवेदन शुरु, हो चुके है, शिक्षा विभाग ने अध्यापको के लिए बडी खुशखबरी हो सकती है।
अयोध्या मे नवम्बर से रामलला के दर्शन के लिए फ्लाइट से पहुच सकेगे श्रद्धालु, कोहरे मे भी उतरेगे विमान राम मंदिर से पहले एयरपोर्ट का निर्णाण हो जाएगा तैयार, दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट हो सकती है, शुरु।
हापुड मे कावड यात्रा को लेकर स्कूल कालेज बंद 14 जुलाई तक अवकाश घोषित 15 को शिवरात्रि, 16 को रविवार के कारण 5 दिन कि छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है।
यूपी मे अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी 45 से ज्यादा जिलो मे अलर्ट उत्तर भारत मे भारी बारिश से पटरियो पर पानी, यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेने निरस्त कई के मार्ग बदले। वही अंबाला मे 11-12 जुलाई को 38 ट्रेने रद्द।
अपने प्रश्न पूछे