UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर यूपी मे नया नियम आया पूरा प्रदेश ध्यान दें बडी खबर

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरो को प्रकाशित किया गया है, जिसमे प्रदेश की सभी बडी चर्चित खबरो का जिक्र किया गया है, सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही की बैठक मे बडा निर्णय लिया गया है, जिसके उपरान्त बहुत से ऐलान भी किए गए है, जारी खबरो के अनुसार अगर आप यूपी से है, तो आपको इन खबरो को ध्यान से पढना चाहिए तथा दी गई समुचित खबरो को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

up news today
up news today

UP NEWS

सीमा हैदर ने राष्ट्र्पति को दया याचिका भेजी मीडिया से कहा जेल मे जिन्दगी गुजार दूगी पर पाक नही जाउगी, सचिन मेरी जिंदगी है। सीमा की मर्सी पिटीशन मे हीर रांझा का जिक्र कहा जब अक्षय कुमार भारत मे रह सकते है, तो मै क्यो नही DNS नार्को टेस्ट को तैयार हुं। सीमा का साथ देगी राष्ट्रपति पाक महिला ने याचिका भेज मांगी नागरिकता, वकील बोले वो अब भारत की बहु है।
प्राथमिक स्कूलो के शिक्षको को मिलेगा टैबलेट सीएम ने 2.93 लाख शिक्षको टैबलेट मुहैया कराने के दिए निर्देश, हर जिले मे खुलेगे अभ्यूदय कम्पोजिट स्कूल खोले जाएगे।
हाईटेक मशीनो से लैस होगे यूपी के सरकारी अस्पताल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पतालो मे अल्ट्रासाउंड मशीने लगाने के निर्देश दिए।
लखनऊ पहुची विश्व कप की ट्राफी 22 और 23 जुलाई को लुलु माल मे रखी जाएगी लखनऊ मे होने है, 5 मैच।
उन्नाव मे आज लगाए जाएगे 55 लाख पौधे गड्ढे खोदकर किए गए तैयार, बैरीकेडिंग और ट्री गार्ड की व्यवस्था की जा रही। ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे होगा वजु स्थल छोडकर बाकी कैम्पस की जांच का आदेश, वाराणसी कोर्ट मे मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज।
प्रयागराज मे 24 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मे निजी कंपनिया करेगी 335 युवाओ का चयन आयु सीमा 18 से 40 वर्ष। आप सेवायोन पोर्टल के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन जरुर करदे।
प्रयागराज जंक्शन पर बनेगा स्लीपिंग पाड UP का पहला रेलवे स्टेशन जहा पर मिलेगी यह सुविधा कम रुपयो मे आराम कर सकेगे यात्री।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

लखनऊ समेत 55 जिलो मे अगले दो दिन बारिश के आसार कम अगला सप्ताह मानसून जमकर बरसेगा। फर्रूखाबाद मे बाढ से जन जीवन प्रभावित, घरो मे घुसा पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुचा गंगा का जलस्तर कई गांवो का रास्ता बंद। कानपुर मे बाढ का हाईअलर्ट वार्निंग प्वाइंट के पार गंगा सभी घाट डूबे, शुक्लागंज मे घुसा पानी प्रशासन ने घर खाली करने को कहा।
UP मे 24 घंटे मे प्राकृतिक आपदा से 13 लोगो की मौत, 13 जिलो के 385 गाव बाढ ग्रस्त टीमे बचाव मे जुटी। उमस भरी गर्मी के बीच यूपी मे 23 जुलाई से बारिश की संभावना, अगले सप्ताह से फिर एक्टिव होगा मानसून।
UCC के जनसमर्थन के लिए बनवाया क्यूआर कोड कानपुर मे सार्वजनिक स्थलो पर कोड के लागे जाएगे पोस्टर लोग साझा करेगे अपने विचार।
दिल्ली लखनऊ NH पर भार वाहनो का डायवर्जन हर हफ्ते 48 घंटे के लिए लागू, गढमुक्तेश्वर गंगा स्नान के मद्देनजर फैसला।
आधा दर्जन गांवो मे फैला आंखो का इंफेक्शन कानपुर मेडिकल कालेज मे 20% बढे मरीज, एक से दूसरे इंसान तक तेजी से फैल रहा संक्रमण।
यूपी मे लागू होगी मुख्यमंत्री खेत सूरक्षा योजना किसानो की समस्या का होगा समाधान जानिए क्या है, ये स्कीम मे आवार मवेशी और पशुओ से बचाने के लिए इस स्कीम को जारी किया है।
सरकार ने बनाया मास्टर प्लान उत्तर प्रदेश के 10 जिलो को मेट्रो, स्टेडियम और एयरपोर्ट की सौगात, यूपी के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली और मुरादाबाद मे मेट्रो प्रोजेक्ट व एयरपोर्ट के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा हर जिले मे बनेगे एक मुख्यमंत्री अभ्यूदय कम्पोजिट स्कूल यदी कही जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्थ कराए, वहा के बच्चो को समीपवर्ती अन्य विद्यालयो मे शिफ्ट करे।
सरकारी नौकरी पाने के लिए दहेज से धोना होगा हाथ यूपी सरकार ने उठाया ये सख्त कदम 2 शर्ते लागू की गई है, जिसमे उन्हे अपनी पूरी सम्पत्ति का व्यौरा देना होगा। और दहेज सम्बन्धित सपथ पत्र भी भरना होगा। यह ज्वाइनिंग के वक्त किया जाएगा।
कहा से आया ये पैसा 1 साल मे जनधन खातो मे जमा हुए 9 हजार करोड, कुल रकम हुई 43 हजार करोड। यूपी के 137 गावो मे होगी चकबंदी सीएम योगी ने लिआ बडा फैसला। किसानो के हित व मांग को लेकर अनुमती प्रदान कर दी गई है।
अपने प्रश्न पूछे