Upcoming Electric Bike : भारत मे जल्द ही लान्च होगी ये धाकड इलेक्ट्रिक बाइक देखलो एक बार
Upcoming Electric Bikes – भारत मे धीरे धीरे लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना पसंद करने लगे है, पर अधिकतर लोग इस बाइक को लेने से अभी भी चूक रहे है, इसके पीछे का कारण यह है, की अगर चार्जिंग खत्म हो गई तो बाइक को तुरन्त उस जगह चार्ज कर पाना काफी ज्यादा कठिन हो सकता है, ऐसे मे अभी इन्ही सब को ध्यान मे रखकर एक बहुत ही जबरदस्त Electric Bike मार्केट मे लान्च होने ही वाली है, इस बारे मे नीचे मै सभी कुछ विस्तार से इस Upcoming Electric Bikes के बारे मे पूरी खबर को ध्यान से बताएगे।

Upcoming Electric Bikes
वर्तमान समय मे Electric Scooty का चलन सबसे ज्यादा है, लेकिन अब बाइक मे भी नए नए माडल देखने को मिल रहे है। मार्केट मे इलेक्ट्रिक वर्जन वाली बाईक व जानी मानी होंडा कंपनी (Honda Company) भी खुद को समय के अनुसार अपडेट करते हुए अपनी मार्केट में एक इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने पर विचार कर रही है।

इसमें आपको स्वेपेबल बैटरी (Swapeable Battery) मिलने वाली है। शुरुआती दिनो मे भारत के चर्चित शहरो मे इसे पहले शुरु किया जाएगा जहॉ पर स्विपेल बेटरी के लिए भी जगह निश्चित होगी जिसमे आपकी बैटरी खत्म होने के बाद चार्जिंग मे ज्यादा समय नही देना पडेगा बल्कि दुसरी चार्ज हुई बैटरी को निकालकर अपने मे लगानी है, और अपने बाइक की बैटरी को फिर उसी जगह लगा देनी है जिससे समय की बचत होगी और धीरे धीरे इसी प्रणाली का प्रयोग करके इसे पूरे भारतीय बाजार मे उतारा जाएगा।
Ola Adventure Electric Bike

इलेक्ट्रिक बाइक की लिस्ट मे दूसरे नम्बर पर आती है, ओला कम्पनी इस कम्पनी द्वारा एक Ola Adventure Electric Bike जो की 2024 मे लान्च होने वाली है इसमे मिलने वाले फीचर्स के साथ साथ एडवेंचर व उबड खाबड वाले स्थानो के साथ साथ दुर्गम स्थानो मे आने जाने के लिए डिजाइन किया है, उम्मीद की जा रही है, की मार्केट मे आने से पहले कम्पनी ने अभी केवल नाम रिवील किया है, व रेट और अन्य माइलेज के बारे मे विस्तृत जानकारी नही है।
SVITCH CSR 762 Electric Bike

इस बाईक को भारत मे आने मे बस कुछ ही दिन बचे है, यह पूर्ण रुप से SVITCH CSR 762 Electric Bike के नाम से अन्य जगहो मे चर्चा पर है, इस बाइक का रेसिंग बाइक की तरह लुक काफी आकर्षक लग रहा है, बाइक सबसे अट्रैक्टिव और यूनिक दिखाई देती है, वही इसे भारतीय बाजार मे 2024 के मार्च या अप्रैल महीने मे लान्च किया जा सकता है. इस बाइक की सबसे खास बात यह है, की यह एक बार मे चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की सवारी कर सकती है।
मुझे आशा है, आपको यह Upcoming Electric Bikes के बारे मे विस्तृत जानकारी समय से पहले पता चल गई होगी इसलिए दी गई जानकारी और खबर को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।