UPTET Result : यूपी टीईटी रिजल्ट घोषित 18 लाख अभ्यार्थी की परेशानी बढी
UPTET Result : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के अन्तर्गत अभी हाल ही मे इस परीक्षा पर बहुत ही कठिन स्थिति मे धीरे धीरे सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है, 75 जिलों के 4 लाख 365 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से 18 लाख अभ्यार्थीयो ने परीक्षा दी थी। 1 फरवरी तक आपत्ति उठाने के लिए भी आयोग ने समय दिया था। ऐसे मे UPTET 23 जनवरी को सम्पूर्ण प्रदेश मे पेपर का आयोजन किया गया था और इसमे 18 लाख से ज्यादा की संख्या मे आवेदनकर्ता ने परीक्षा मे हिस्सा लिया था। अब सबसे ज्यादा अभ्यार्थीयो को परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार था जिसकी सभी प्रमुख अपडेट नीचे उपलब्ध है।
UPTET RESULT
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की परीक्षा का लेकर अभ्यार्थीयो के बीच काफी ज्यादा रोष था ऐसे मे कुछ अभ्यार्थीयो द्वारा इस पेपर का प्रश्नपत्र मे गडबडी के लिए भी आयोग से गुहार लगाई थी जिसमे बोर्ड ने पल्ला झाड लिया था और अंत मे 1 फरवरी तक आपत्ति उठाने के लिए भी आयोग ने समय दिया था।
जिसमे कुछ आपत्तियो को हल भी कर दिया ऐसे मे पिछली भर्ती के रिजल्ट के फलस्वरुप इस रिजल्ट की लगभग परीक्षा तिथि का आंदेशा किया जाए तो 25 फरवरी को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाने वाला था ऐसे मे किसी कारणवश रिजल्ट नही घोषित किया गया, ऐसे मे आधिकारिक वेबसाईट पर 10 मार्च के बाद रिजल्ट आयोग द्वारा जारी किया जा सकता है।
- UP Home Guard Bharti : होम गार्ड 28,000 पदो पर भर्ती 10वीं, 12वीं पास आवेदन करेंगे बडी खबर
- UP Board Exam : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा मे 4107 परीक्षार्थी पर बडी खबर फर्जीवाडे की आशंका पढे पूरा निर्देश
UPTET RESULT DOWNLOAD कैसे करें
नीचे दिए गए टापिक मे सरलतम प्रयास मे बताया गया है कि किस प्रकार से आप UPTET Result Download कर सकते है।
- Steps 1 – सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाईट Uttar Pradesh DELED पर क्लिक करना होगा।
- Step 2 – दिए गए वेबसाईट मे UP Teacher Eligibility Test (UPTET) लिंक पर क्लिक करले।
- Step 3 – आपके सामने Registration ID & OTP दर्ज करना होगा।
- Step 4 – Captcha दर्ज करे तथा Login पर क्लिक करें।
- Step 5 – अब आपके सामने Result आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
- Step 5 – दिए गए Print Now & Download लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
उपलब्ध युपीटीईटी रिजल्ट सम्बन्धित जरुरी अपडेट के अन्तर्गत आप नीचे कमेंट कर सकते है, तथा इस खबर को किसी अन्य को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी दुसरे को शेयर करें।