UPTET Result : अभी अभी यूपीटीईटी रिजल्ट सूचना बडी खबर रिज्लट घोषित पर जाने प्रमुख अपडेट

UPTET Result : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के अन्तर्गत बडी संख्या मे यूपीटीईटी भर्ती परीक्षा मे उम्मीदवार हिस्सा लेते है, ऐसे मे 75 जिलों के 4 लाख 365 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से 18 लाख अभ्यार्थीयो ने परीक्षा दी थी। ऐसे मे नीचे टीईटी के रिजल्ट सम्बन्धित अन्दर की प्रमुख अपडेट यहॉ से पढे रिजल्ट घोषित होने की प्रमुख अपडेट पर दि गई जानकारी को ध्यान दे तथा किसी प्रकार के प्रश्न होने पर नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।

UPTET RESULT NEWS

UPTET Result

टीईटी परीक्षा आयोजन बडी मुश्किल से परीक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बाद सफलतापूर्वक आयोजित की गई ऐसे मे कुछ जगर पेपर मे सेधमारी करने वाले भी पुलिस की गिरफ्त मे आए ऐसे मे 25 फरवरी को रिजल्ट जारी होने की घोषणा की गई थी पर किसी कारणवश रिजल्ट को विधानसभा चुनाव के कारण टालना पडा ऐसे मे अभी भी रिज्लट जारी नही हो सका पर सूत्रो द्वारा खबरे आ रही है, की इसी 2 दिन के अन्दर किसी भी वक्त रिजल्ट जारी किया जा सकता है ऐसे मे किस प्रकार से आप अपना रिजल्ट देख तथा डाउनलोड कर सकेगे इसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

UPTET Result Download

यूपी टीईटी परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कुछ जरुरी बिन्दुओ को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।

  • Steps 1 – सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाईट Uttar Pradesh DELED पर क्लिक करना होगा।
  • Step 2 – दिए गए वेबसाईट मे UP Teacher Eligibility Test (UPTET) लिंक पर क्लिक करले।
  • Step 3 – आपके सामने Registration ID & OTP दर्ज करना होगा।
  • Step 4 – Captcha दर्ज करे तथा Login पर क्लिक करें।
  • Step 5 – अब आपके सामने Result आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
  • Step 5 – दिए गए Print Now & Download लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
अपने प्रश्न पूछे