गाडी चालान के लिए दिन प्रतिदिन कई सारे नए नियमो को लागू किया जा रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को नए नियमो के बारे मे समय रहते पता नही चल पाता है, जिसके बाद भारी भरकम चालान कट जाता है, बडी संख्या मे यतायात के नियमो को अपने देश मे लागू करने का निर्णय बना लिया गया है, की आने वाले कुछ वर्षो मे देश की पूरी यातायात व्यवस्था बिल्कुल नियमो के पालन करके लोग चले जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी और आम जनता को समस्या न हो तो ऐसे मे कौन से नए नियम लागू किए गए है, जो 1 जूलाई से लागू कर दिए जाएगे। नीचे इस मामले पर पूरी जानकारी को विस्तार से बताया गया है।

Traffic Challan New Rules
ट्रैफिक चालान के इस नए नियमो को अभी मुंबई और महाराष्ट्र मे लागू किया गया है, फिर कुछ दिनो के बाद इसे देशभर मे लागू करने के तैयारी मे इस वक्त यातायात नए नियमो को लाने का मुख्य कारण है, की भारत मे ट्रैफित व्यवस्था ठीक नही है, रेटिंग की बात की जाए तो सबसे खराब रेटिंग मे भारत की ट्रैफिक व्यवस्था है, अन्य देशो की तुलना मे इसलिए विदेशो मे लागू किए जाने वाले नियमो को धीरे धीरे यातायात विभाग अपने यहॉ लागू कर रही है, जिससे आने वाले कुछ समयो मे 100% नियमो को ध्यान मे रखकर लोग यात्रा कर सके।
देश में अब मुंबई पुलिस ने 1 July से सारे यात्रियों को अपने गाड़ियों में बैठने के उपरांत पिछली सीट पर सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है, क्योकी अभी तक अधिकतर कारो मे लोग आगे की सीट वाले व्यक्तियो के लिए यह जरुरी होता था पर अब 1 जुलाई से इसे पीछे बैठने वालो को लिए भी लागू कर दिया गया है, इस नए नियमो के लिए यातायात विभाग ने 8 दिन का समय दिया है, की अगर आपकी गाडी मे पिछली सीट बेल्ट खराब है, तो उसे समय रहते ठीक करवा ले वर्ना चालान कटने की पूरी संभावना है।
यातायात का सबसे नया नियम
इस नए नियमो को यातायात विभाग RTO और पुलिस की मदद से बडे ही सख्ती से इस अभियान को चलाएगी जिसके बाद खासकर एक्सप्रेसवे के एंट्री और एग्जिट पर इसकी चेकिंग काफी मुस्तैदी से की जा रही है। गाडियो के लिए भी नया नियम कुछ राज्यो मे अभी हाल ही मे लागू कर दिया गया है, जिसमे दो पहिया वाहन चलाने वालो के लिए अब आगे और पीछे बैठे दोनो व्यक्तियो के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है, यह नियम कुछ राज्यो मे पहले से थे पर यूपी के कानपुर मे इसे लागू कर दिया गया है, फिलहाल आने वाले समयो मे देशभर मे कुछ और भी नए चालान के नियमो को लागू करने की पूरी तैयारी है।