1 June New Rules : देशभर मे 1 जून से 10 नए सरकारी नियम लागू होगे ध्यान दो बहुत ज्याद जरुरी बदलाव

1 जून 2023 से देशभर मे 10 नए नियमो को लागू कर दिया जाएगा जिसके संदर्भ मे हमने पहले भी इस बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बताया था ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को होने वाले 10 नए नियमो के बारे मे पता होना चाहिए क्योकी नए नियमो के बाद आम आदमी की जेब पर भी असर पड सकता, जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी लोगो के बीच न रहे नीचे प्रस्तुत कर रहे है, की वो कौन से नए नियम है, जिन्हे 1 जून से देशभर मे लागू कर दिया जाएगा।

1 june sarkari new rules
1 june sarkari new rules

जून से नया नियम

1 जून से सरकार द्वारा कुछ सरकारी नियमो मे बदलाव करेगी जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पडेगा जरुरी चीजो की कीमतो मे बदलाव हो सकता है, देशभर मे नया नियम इन बातो का ध्यान रखना प्रत्येक नागरिक के लिए जरुरी।

पहला नियम : जून मे जारी होगा Digital India Act का पहला Draft बच्चो की डाटा सुरक्षा पर है, फोकस क्योकी इस नए नियमो मे ड्राफ्ट मे इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बच्चो की सुरक्षा का विशेष ध्यान सरकार की नई पालिसी रखेगी।

दुसरा नियम : 1 जून से बैंक खाता वालो के लिए यह बडा बदलाव हो सकता है, क्योकी सरकार द्वारा 35 हजार करोड रुपये बैंको के पास है ऐसे मे उन्हे इसके वारिश के बारे मे नही पता की यह किसका पैसा है, तो बैंक अब उनके वारिशो को खोजेगी और उन्हे उनका पैसा देने के लिए 1 जून से 100 दिनो का स्पेशल अभियान चलाने जा रही है।

तीसरा नियम : 1 जून से देशभर मे दवाईयो पर नया नियम लागू होगे भारत मे खासी की दवाइयो की एक्सपोर्ट से पहले टेस्टिंग होगी फिर बाद मे उन्हे दुसरे देश मे भेज सकेगे।

देशभर मे नया नियम लागू

चौथा नियम : आधार कार्ड को लेकर एक बडा अपडेट जारी किया गया है, जिसमे जिक्र किया जा रहा है की 14 जून तक बिना एक रुपये खर्च करके आप अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते है।

पॉचवा नियम : 1 जून से इन 3 बडे शहरो मे चलेगी Uber Green अब बिना पाल्यूशन फैलाए करे बुक। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु मे EV प्रोजेक्ट लान्च हुआ।

छठा नियम : अब बच्चो के नाम पर स्वयं के बैंक खातो से निवेश कर सकेगे उनके माता पिता SEBI ने अभी हाल ही मे इस नए नियमो को लागू किया है। इसमे आप बच्चो के लिए म्यूचुअल फंड के साथ साथ स्टाक मे भी निवेश कर सकते है, इस नियम को 15 जून से लागू कर दिया जाएगा।

सातवा नियम : फैशन लवर्स के लिए अमेजन वार्डरोब रिफ्रेश सेल शुरु करने जा रही है, जिसके बाद बहुत से प्रोडक्ट सस्ते हो जाएगे।

आठवा नियम : 1 जून से AJIO प्लेटफार्म पर भी बिग बोल्ड सेल शुरु होने जा रही है, जिसमे आईफोन और मैकबुक जीतने का आपको मौका मिल सकता है।

नौवा नियम : राजस्थान के निवासियो के लिए बडी खबर 1 जून से मुफ्त बिजली 100 यूनिट तक बिजली खपत पर मिलेगा लाभ। इससे पहले आपको मँहगाई रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है।

दशवा नियम : स्वास्थ्य विभाग द्वार अभी नई पहल को लागू किया गया है, जिसमे 31 मई को 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरु करेगा।

ग्यारहवा नियम : अब इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 से 25 हजार रुपये मँहगी मिलेगी क्योकी सरकार ने इसके लिए नए नियमो को लागू किया गया है। यह देशभर मे इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बडी खबर हो सकती है।

बारहवा नियम : हरियाणा सरकार ने 32 दिनो के लिए गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है, 1 जून से 2 जुलाई तक बंद रहेगे सभी स्कूल कल जारी होगा लेटर।

यह जानकारी अगर आपको पसंद आई है, तो कृपया इसे दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करे क्योकी देशभर मे समय रहते जानकारी सभी को पता होना चाहिए।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे